अधिकारी कार्यालय में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक जनसुनवाई करें_ डीएम
जनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखतेे हुए शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराएं-डीएम

एटा ~आज दिनांक 30 अप्रैल 2022 एटा जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आहूत वीडियो कांफ्रेसिंग के क्रम में नवीन निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में सूचित करना है कि मंत्रिमण्डल समूह के मंत्रीगण द्वारा शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार में कभी भी जनपद में भ्रमण किया जा सकता है। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के अवकाश निरस्त किये जाते है। यदि कोई अधिकारी अपरिहार्य कारणवश मुख्यालय से बाहर जाता है तो इसकी सूचना जिलाधिकारी कार्यालय में देगें।
डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर जनता की शिकायतों का निस्तारण करेगें और इसका फोटो एटा एडमिनिस्ट्रेशन व्हाटसअप ग्रुप पर डालेगें। साथ ही अपने कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कर उसकी फोटों भी उक्त ग्रुप पर भेजेगें। प्रातः 10 से 12 बजे की जनसुनवायी के दौरान जनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें और मुख्यमंत्री,आईजीआरएस एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त संदर्भो का गुणवत्तापरक निरस्तारण सुनिश्चित करें।
डीएम ने कहा कि अपने एवं अपने अधीनस्थों के समस्त कार्यालयों की विशेष साफ सफाई सुनिश्चित करा लें यदि निरीक्षण के दौरान गंदगी पायी जाती है तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सभी अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पत्रों का प्राथमिकता पर निस्तारण करें। सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने तैनाती मुख्यालय पर आवासित होने का प्रमाण-पत्र एवं पता देगें कि वह कहॉं आवासित है। इसकी सूचना जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, एटा को भिजवाना सुनिश्चित करें। निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।