महाप्रबंधक उ0 म0 रेलवे प्रयागराज को ज्ञापन सौंपा अतिशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया

एटा आज दिनांक 30.04.2022 को अखिल भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल ने रेल विस्तार की मांग को लेकर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज प्रमोद कुमार जी एवं मण्डल रेल प्रवन्धक प्रयागराज मुकुल चंद्रा जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा उक्त ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित मुद्दों को उठाया गया जिसमें एटा आगरा फास्ट पैसेंजर रेल के आने जाने के समय में आम जनता की सुविधा अनुसार बदलाव एवं अवागढ़ – वसुंधरा पर स्टॉपेज बढ़ाए जाने शहीद वीरांगना अवंती बाई वन चेतना केंद्र सौंदर्यीकरण हेतु पहल करने सहित आदि समस्याओं का सहानुभूति पूर्वक समाधान कराने का आश्वासन दिया उक्त ज्ञापन में मांगे निम्नलिखित हैं।

01 :- देश की सभी एक्सप्रेस गाड़ियों में कम से कम एक दर्जन सामान्य बोगियों को लगाया जाए ताकि गरीब आदमी भी सुकून से यात्रा कर सकें।

02 :- एटा कासगंज रेल लाइन का तत्काल विस्तार किया जाए।

03 :- एटा से प्रस्तावित मलावन रेल लाइन को मैनपुरी तक जोड़ा जाए।

04 :- एटा आगरा फास्ट पैसेंजर रेल को एटा से सुबह 8:00 बजे एवं आगरा के 4:00 (16:00) बजे चलाया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी लाभ ले सके और विभाग की आमदनी बढ़ सके।

05 :- आगरा फास्ट पैसेंजर रेल के आवागढ़, वसुंधरा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉपेज बनाए जाए।

06 :- टूंडला से लखनऊ चलने वाली पैसेंजर रेल को एटा से टूंडला होते हुए चलाया जाए ताकि जनता को लाभ मिल सके एवं विभाग की आमदनी बढ़ सके।

07 :- टूंडला से दिल्ली पैसेंजर रेल को एटा से चलाया जाए या एटा से चलने वाली रेल को दिल्ली वाली पैसेंजर मिलाया जाए ताकि सवारियां अधिक से अधिक संख्या में निकल सके।

08 :- एटा टूण्डला रेल लाइन पर गेट न0 54 सी को आम जनता के हित में बंद न किया जाए।

09 :- एटा रेलवे स्टेशन के पास स्थित वीरांगना अवन्तीबाई वन चेतना केन्द्र का सौंदर्यीकरण कराया जाए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शीतलपुर – राजीव सोलंकी, कुलदीप कुमार युवा मंडल सचिव, जिलाध्यक्ष पिंकी भैया, जिलाउपाध्यक्ष मनदीप यादव, जिलामहासचिव शिवशंकर फौजी, अमरनाथ फौजी, मुकेश कुमार, कल्लू, मोनू सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks