तीन शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरे लूट की योजना बनाते हुए अवैध असलहा कारतूस एवं लूटी हुई नगदी सहित गिरफ्तार,

एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, स्वाट टीम एवं इंटेलिजेंस विंग टीम के सहयोग से तीन शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरे लूट की योजना बनाते हुए अवैध असलहा कारतूस एवं लूटी हुई नगदी सहित गिरफ्तार, जनपद में हुई 03 लूट की घटनाओं का हुआ सफल अनावरण।

गिरफ्तारी/अनावरण-
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान आज दिनांक 30.04.2022 को समय करीब प्रातः 01:15 बजे मुखबिर की पर एटा रोडवेज बस स्टैंड के पीछे खाली जगह में लूट की योजना बनाते हुए 03 शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरों को 03 अवैध तमंचे, 06 जिंदा कारतूस एवं नगदी सहित गिरफ्तार किया गया है, जबकि 02 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा थाना मिरहची क्षेत्र में दो लूट एवं थाना पिलुआ क्षेत्र में देशी शराब के ठेके में एक की दीवार में नकब लगा कर चोरी की गई थी जिसके संबंध में संबंधित थानों पर पूर्व से अभियोग पंजीकृत हैं। प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

अनावरण की गई घटनाओं का विवरण-

घटना.1- दिनांक 07.09.2021 को कस्बा मारहरा स्थित शराब के ठेके पर कार्य करने वाले सेल्समैन सुधीर पुत्र दिनेश कुमार निवासी ग्राम बढारी वैश्य थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज से घर जाते वक्त समय करीब रात्रि 11:00 बजे कुटेना नहर के पुल के पास से दो अज्ञात युवकों द्वारा उसकी मोटरसाइकिल एवं ₹5000 लूट लिए गए थे, जिसके संबंध में थाना मिरहची पर मुअसं– 201/2021 धारा 394 भादंवि पंजीकृत किया गया था।

घटना. 2- दिनांक 28.02.2022 को थाना मिरहची क्षेत्र में खेलो पुत्र जैनुद्दीन निवासी कस्बा मिरहची थाना मिरहची से उसकी पिक-अप में रखे ₹92430 से भरा थैला अपाचे सवार तीन अज्ञात युवकों द्वारा लूट लिया गया था जिसके संबंध में थाना मिरहची पर मुअसं- 37/2022 धारा 392 भादंवि पंजीकृत किया गया था।

घटना. 3- दिनांक 4/5.01.2022 प्रवेश कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री हाकिम सिंह निवासी ग्राम नगला नरे थाना पिलुआ की सरकारी देसी शराब की दुकान की दीवाल पर नकाब लगाकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा देसी शराब की 15 पेटी एवं ₹4800 चोरी कर लिए गए थे जिसके संबंध में थाना पिलुआ पर मुअसं- 18/2022 धारा 457, 380 427 भादंवि पंजीकृत किया गया था।

मुख्य बिंदु
1. अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनका एक संयुक्त गिरोह है जो आसपास के जनपदों में लूट एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है तथा आज भी लूट की घटना को अंजाम देने हेतु यहां एकत्रित हुए थे।
2. यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से आसपास के जिले जैसे कासगंज फिरोजाबाद मैं चोरी, लूट, मादक पदार्थों की तस्करी जैसी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
3. इस गिरोह द्वारा वर्ष 2016 से लगातार जनपद एवं आसपास के जनपदों में लगातार चोरी, लूट एवं नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

  1. अभियुक्त सचिन यादव उपरोक्त प्राइवेट कंपनी की तरफ से रोडवेज बस स्टैंड पर सिक्योरिटी गार्ड का कार्य करता था।
  2. अभियुक्त सचिन को यह पूरी जानकारी थी की रात्रि के समय रोडवेज वर्कशॉप पर रोडवेज का करीब 25-30 लाख रुपए प्रतिदिन आता है।
  3. वर्कशॉप में सुरक्षाकर्मी सचिन यादव की सूचना पर अभियुक्तों द्वारा होली पर रोडवेज वर्कशॉप पर जमा हुए करीब 1 करोड़ रुपए की लूट की योजना बनाई थी लेकिन अच्छे शूटर ना मिल पाने के कारण वे घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे।
  4. बीती रात को यह सभी लोग पुनः रोडवेज वर्क शाप मे डकैती के प्रयोजन से एकत्रित हुए थे।
  5. अभियक्तों द्वारा बताया गया की रात्रि में करीब 02.00 बजे कि आस पास हम लोग वर्क-शाप पर हमला कर देते यह जगह सूनसान है कोई आता जाता नहीं है तो हम लोग इसलिये यहाँ इकट्ठे हो गये थे।
  6. पूछताछ पर अभियुक्त गौरव द्वारा शहर में कई जगह घरों से चोरी करने की घटना का इकबाल किया गया।
  7. थाना मिरहची क्षेत्र में सिरसा टिप्पू पेट्रोल पंप के पास पिकअप से लूटे हुए करीब ₹92000 को आपस में बराबर बांट लिया था।
  8. थाना मिरहची क्षेत्र में कुटैना नहर पुल से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तथा ₹5000 लूटे थे, लूटी हुई मोटरसाइकिल को जेल में रहते हुए कासगंज के एक परिचित व्यक्ति को ₹5000 में बेच दिया था।
  9. बरामद ₹15000 थाना मिरहची क्षेत्र में हुई पिकअप लूट से संबंधित हैं तथा ₹5000 कुटैना नहर पुल से लूटी हुई मोटरसाइकिल को बेचने के बाद प्राप्त हुए थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1. गौरव उर्फ बिजली पुत्र संतोष निवासी निधौली खुर्द थाना रिजोर (उम्र 22 वर्ष)।
2. सचिन यादव पुत्र शैलेंद्र सिंह निवासी सत्तारपुर थाना बागवाला (उम्र 23 वर्ष)।
3. अनिल यादव पुत्र जवाहर सिंह निवासी सत्तारपुर थाना बागवाला (उम्र 32 वर्ष)

फरार अभियुक्तों का नाम पता-
1. शीले उर्फ शैलेंद्र यादव पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी अहरमई थाना निधौली कला एटा
2. छोटू उर्फ अमरपाल पुत्र उजागर सिंह निवासी नगला रमिया थाना एका जिला फिरोजाबाद।

बरामदगी-
1. 03 अवैध तमंचे 315 बोर
2. 06 जिंदा कारतूस 315 बोर
3. ₹15000 (मुअसं- 37/2022 धारा 392 भादंवि थाना मिरहची से संबंधित)
4. ₹5000 (मुअसं – 201/2021 धारा 394 भादंवि थाना मिरहची से संबंधित)

गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास-

1. अनिल यादव का अपराधिक इतिहास
1- मुअसं – 263/13 धारा 364, 302,120बी भादंवि थाना अवागढ़, एटा
2- मुअसं- 76/16 धारा 379, 411 भादवि थाना पचोखरा फिरोजाबाद
3- मुअसं – 357/15 धारा 395, 412 भादवि थाना को०कासगंज
4- मुअसं – 761/15 धारा 174ए भादवि थाना को० कासगंज

  1. मुअसं– 201/2021 धारा 394 भादवि थाना मिरहची
  2. मुअसं- 260/22 धारा 3/24 आर्म्स एक्ट।
  3. मुअसं- 257/22 धारा 399, 402 भादंवि ।

2. गौरव उर्फ बिजली का अपराधिक इतिहास-

  1. मुअसं- 111/18 धारा 380, 411 भादवि थाना सकीट एटा
  2. मुअसं- 120/18 धारा 457, 411, 380 भादंवि थाना सकीट
  3. मुअसं- 158/18 धारा 307, 411 भादंवि थाना सकीट एटा
  4. मुअसं- 28/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट आना को० देहात एटा।
  5. मुअसं-19/20 धारा 307 भादंवि थाना पटियाली कासगंज।
  6. मुअसं- 11/20 धारा 457, 380, 411 भादंवि थाना पटियाली कासगंज
  7. 244/19 धारा 457, 380, 411 भादंवि थाना सिढपुरा कासगंज
  8. मुअसं- 376/19 धारा 457, 380, 411 भादंवि थाना गंजडुडवारा कासगंज
  9. मुअसं- 156/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सकीट एटा।
  10. मुअसं- 28/18 धारा 457, 380, 411 भादंवि थाना को०नगर एटा
  11. मुअसं- 1610 / 16 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोoनगर एटा
  12. मुअसं- 1267 / 16 धारा 457, 30 भादंवि थाना को०नगर एटा
  13. मुअसं-1302/16 धारा 457, 380 भादंवि थाना को०नगर एटा
  14. मुअसं- 701/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना को०नगर एटा
  15. मुअसं- 1484 /17 धारा थाना को०नगर एटा
  16. मुअसं- 1576/16 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोoनगर एटा
  17. मुअसं- 152 / 18 धारा 307, 411 भादंवि थाना सकीट एटा
  18. मुअसं- 156/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सकीट एटा
  19. मुअसं- 213/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सकीट एटा
  20. 257/22 धारा 399, 402 भादंवि।
  21. 258/22 धारा 3/24 आर्म्स एक्ट।
  22. 201/21 धारा 394 भादंवि थाना मिरहची।
  23. 37/22 धारा 392 थाना मिरहची।
  24. 18/22 धारा 457. 380, 427 भादंवि थाना पिलुआ एटा।

अभियुक्त सचिन यादव का अपराधिक इतिहास

  1. मुअसं- 259/22 धारा 3/24 आर्म्स एक्ट।
  2. मुअसं- 257/22 धारा 399, 402 भादंवि ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री शंभू नाथ सिंह
  2. व.उ.नि श्री उमेश कुमार
  3. उप निरीक्षक श्री रितेश ठाकुर
  4. मुख्य आरक्षी सतीश चंद्र
  5. आरक्षी अवधेश कुमार
  6. आरक्षी पुष्पेंद्र कुमार
  7. आरक्षी चंद्रमणि शर्मा
    इंटेलिजेंस विंग
  8. प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव तोमर
  9. उप निरीक्षक श्री अश्वनी शर्मा मय टीम
    स्वाट टीम
  10. प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक श्री अनुज चौहान मय टीम

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks