
वी कैन फाउंडेशन की तरफ से फ़ैज़ मस्जिद के पास हिंदूवादी सामाजिक कार्यकर्ता नीरज भारद्वाज की तरफ से मुस्लिम समाज के संभ्रांत महिला और बच्चों की एक मीटिंग की गई जिसमें उपस्थित समाजसेवी गौरी पाठक एडवोकेट प्रीति वार्ष्णेय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ की मंडल संयोजक अर्पणा शर्मा को मुख्य अतिथि रखा गया विचार रखते हुए उन्होंने मुस्लिम समाज से आह्वान किया कि अपने बच्चों को शिक्षा का लाभ दीजिए तभी वह देश के अच्छे नागरिक और समाज में मान सम्मान पा सकेंगे इस अवसर पर वी कैन फाउंडेशन के संस्थापक नीरज भारद्वाज ने कहा के योगी और मोदी जी के बारे में मुस्लिम समाज में जितनी भी भ्रांतियां फैलाई गई हैं सब बकवास किया जाता है सरकार हमेशा जनहित में काम करती है सभी को बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ देती है वक्त रहते समझते हैं तो हिंदू मुस्लिम भाई भाई की तरह रह सकते हैं इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में सलीम नवाब सेठरिंग वाले मोहम्मद दिलशाद फैजान जहीर कबाड़ी भाजपा से भूरा भारती नवाब सैफी अली मोहम्मद कानून प्यारे चाचा वकील सितारा बेगम शबाना आजमी विवेगम अख्तरी बेगम शहनाज फरजाना शाइस्ता और तबस्सुम नाज़नीन हीरा बेगम इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे