
यूपीएटा,#प्रधानमंत्रीआवासयोजना—
बेछतो को अगर छत देनी है तो बरसात के मौशम की मारसे पहले क्यों नहीं–
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ किसी को डबल तो कोई सून्य मे चल रहा है सच कहे तो अधिकारों की लूट करने बाले अधिकारी ही होते है अगर ठीक से जांच पड़ताल हो तो खुद सारी हकीकत सामने आजाएगी कि बेछतो को आज भी छट नशीव नहीं हुई है और किसी किसी जगह तो इतनी लूट हुई है गरीबों के आवास के नामपर कि दोदो बार रिनूवल कराने के बाद भी अभीतक आवास और सौचालय नहीं मिले है और जिनके पास मकान है उनको यह सुविधा अधिकारियों और प्रधानों ने मोहईया करवा दी है,एटा अलीगंज, मैनपुरी, कासगंज,इन जिलों मे गरीबों के नामपर जमकर लूट हुई है तब सरकार से हमारा इतना ही निवेदन होगा कि बेछतो को अगर छत देनी है तो बरसात के मौशम की मार से पहले देदी जाए।
लेखिका,पत्रकार, दीप्ति चौहान