लिफ्ट में छात्रा से छेड़खानी: नाबालिग से गंदी हरकत करने वाले पर कसा शिकंजा, लखनऊ मेट्रो में अब कभी यात्रा नहीं कर पाएगा शोहदा

लिफ्ट में छात्रा से छेड़खानी: नाबालिग से गंदी हरकत करने वाले पर कसा शिकंजा, लखनऊ मेट्रो में अब कभी यात्रा नहीं कर पाएगा शोहदा

यूपी की राजधानी लखनऊ से शर्मनाक घटना सामने आई थी।लखनऊ के आलमबाग मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में एक नाबालिग छात्रा से शोहदे ने छेड़छाड़ की थी। लखनऊ मेट्रो में अब आरोपी कभी यात्रा नहीं कर पाएगा। मेट्रो ने कार्ड ब्लॉक कर दिया है।
लिफ्ट में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला शोहदा कभी भी लखनऊ मेट्रो में यात्रा नहीं कर पाएगा। लखनऊ मेट्रो ने शोहदे को पूर्व में जारी किया गया गो स्मार्ट कार्ड ब्लॉक कर दिया है। वहीं उसे यात्रा टोकन, नया कार्ड भी नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सभी 21 मेट्रो स्टेशनों पर स्टाफ और सिक्योरिटी टीम को भी शोहदे का फोटो भेजकर अलर्ट कर दिया गया है, जिससे प्रवेश के समय ही उसे रोका जा सके।
एमडी कुमार केशव ने बताया कि मेट्रो परिसर को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाते हैं। ऐेसे में इस घटना के बाद यह सख्त कदम उठाया जा रहा है कि ऐसे यात्री को मेट्रो सेवा से अलग किया जाए। इस यात्री के मेट्रो परिसर में प्रवेश पर ही रोक रहेगी। जिस सरकारी कार्यालय में यह व्यक्ति काम करता है, वहां भी मेट्रो की तरफ से एक पत्र भेजा जा रहा है।
26 अप्रैल को आलमबाग मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में छेड़छाड़ की घटना के बाद 48 घंटे में ही मेट्रो की हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम की वजह से उसे पकड़ लिया गया था। खुद को अगर कोई महिला यात्री असुरक्षित पाती है। ऐसे में लिफ्ट के अंदर और ट्रेन के अंदर भी पैनिक बटन लगे हुए हैं, जिनको दबाकर अलर्ट किया जा सकता है।

वहीं हर स्टेशन पर करीब 50 कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे नियमित निगरानी होती है। ट्रेनों के अंदर भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लिफ्ट में भी सुरक्षा की दृष्टि से पारदर्शी कांच का उपयोग दरवाजे पर किया गया है। सभी स्टेशनों पर महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी है।
आपको बता दें कि 26 अप्रैल को लखनऊ के आलमबाग मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में नाबालिग छात्रा से एक अधेड़ ने छेड़खानी की थी। लिफ्ट खुलते ही छात्रा बाहर भागी और मामले की जानकारी बहन को दी। बहन ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग गया था। पीड़िता के पिता ने आलमबाग थाने में केस दर्ज कराया था।

पीड़िता के पिता के मुताबिक, उनकी बेटी हुसैनगंज इलाके में एक स्थित निजी स्कूल की छात्रा है। वह रोज मेट्रो ट्रेन से घर आती-जाती है। आलमबाग मेट्रो स्टेशन पर बड़ी बहन जाकर ले आती है। मंगलवार को भी वह रोजाना की तरह मेट्रो स्टेशन से लौट रही थी। लिफ्ट में जाते ही एक 40 से 45 साल का व्यक्ति भी घुस गया।

लिफ्ट का दरवाजा बंद होते ही अधेड़ ने छ़ेड़खानी शुरू कर दी। बच्ची चिल्लाई, लेकिन कुछ नहीं कर पाई। लिफ्ट जैसे ही नीचे पहुंची तो दरवाजा खुला। वह उसको धक्का देकर बाहर भागी। वहां उसे लेने आई बहन को पूरी जानकारी दी। इस पर बहन ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग गया। पीड़िता की बहन ने पिता के साथ जाकर पूरी जानकारी पुलिस को दी

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks