सपा विधायक की दबंगई, रात को बिजली घर में घुसकर SSO को पीटा, वीडियो वायरल

सपा विधायक की दबंगई, रात को बिजली घर में घुसकर SSO को पीटा, वीडियो वायरल

यूपी के बदायूं जिले की बिसौली में अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर विवाद शुरू हो गए हैं। गुरुवार आधी रात बिसौली इलाके की बिजली आपूर्ति ठप होने से नाराज सपा विधायक आशुतोष मौर्य उर्फ राजू अपने समर्थकों के साथ बिजली उपकेंद्र पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने यहां ड्यूटी पर तैनात सब-स्टेशन आपरेटर (एसएसओ) के साथ गालीगलौज कर हाथमरोड़ते हुए मारपीट की। घटना से क्षुब्ध बिजली कर्मचारी शुक्रवार सुबह इलाके के सभी फीडरों की करीब डेढ़ घंटे के लिये बिजली आपूर्ति ठपकर हड़ताल पर चले गये। एसएसओ की तहरीर पर बिसौली के सपा विधायक एवं कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश के बदायूं में बिसौली से सपा विधायक आशुतोष मौर्य गुरुवार आधी रात समर्थकों के साथ बिजलीघर पहुंच गए। आरोप है कि बिजली कर्मियों से मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।#UttarPradesh #Budaun pic.twitter.com/WV703xb6au

— Hindustan (@Live_Hindustan) April 29, 2022

नगर के 33/11 बिजली उपकेंद्र पर गुरुवार रात ब्रेकडाउन होने की वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गयी थी। इससे गुस्साये सपा विधायक आशुषोष मौर्य आधी रात बाद समर्थकों को लेकर बिजली उपकेंद्र पहुंचे। एसएसओ का आरोप है कि सपा विधायक ने नाम पूछते हुए उन्हें जाति संबंधी गालीगलौज की। सपा विधायक के हंगामे व मारपीट करते देख बिजली संविदा कर्मी प्रभुदयाल ने वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन उनके साथ लोगों ने मारपीट करते हुए मोबाइल छीनने की कोशिश की। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शुक्रवार को एसएसओ ने बिसौली कोतवाली पहुंचकर विधायक के खिलाफ तहरीर दी। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री हरिश्चंद यादव बिजलीघर पहुंचे। यहां बिजली कर्मचारियों के साथ विधायक पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। यहां पहुंचे सीओ बिसौली शक्ति सिंह ने बिजली कर्मचारियों को समझाया। मुकदमा दर्ज होने के बाद बिजली कमिर्यों ने हड़ताल समाप्त की।

बिसौली सपा विधायक आशुतोष मौर्य का कहना है कि द्वेष भावना से एफआईआर दर्ज करायी गई है। क्षेत्र में बिजली का लगातार संकट बना है। क्षेत्र के लोग व किसान लगातार बिजली न मिलने की शिकायतें कर रहे थे। निर्वाचित जनप्रतिनिधि होने के नाते रात में मैं बिजलीघर पर रोस्टर रजिस्टर चेक करने गया था। यहां अनियमितता मिली, तो कहा, शिकायत की जायेगी। इसके डर से एसएसओ ने भाजपा नेताओं के साथ मिलकर यह साजिश रची है।

एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया, एसएसओ अभिषेक मिश्रा ने सपा विधायक आशुतोष मौर्य पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है। इस पर विधायक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks