जनता दर्शन में फरियादियों की भीड़ देख सीएम योगी ने अफसरों किया सवाल, कार्यालयों में सुनवाई होती तो इतनी भीड़ यहां क्यों आती?

जनता दर्शन में फरियादियों की भीड़ देख सीएम योगी ने अफसरों किया सवाल, कार्यालयों में सुनवाई होती तो इतनी भीड़ यहां क्यों आती?

गोरखपुर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अफसरों को हिदायत दी कि किसी के साथ अन्याय न होने दें। उन्होंने चेताया कि जनता की शिकायतों का समाधान न करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। योगी गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान फरियादियों की शिकायत सुन रहे थे। उन्होंने फरियादियों से मिलकर शिकायत सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनकी समस्याओं के अति शीघ्र निराकरण का निर्देश दिया।

शुक्रवार की सुबह 6 बजे से ही गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम और यात्री निवास में फरियादियों की भीड़ जमा होने लगी थी। 7 बजते-बजते बड़ी संख्या में फरियादी पहुंच गए। भीड़ देखकर मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद अधिकारियों की तरफ संकेत करते हुए कहा कि अगर थानों और अधिकारियों के कार्यालयों में फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण हो रहा होता तो यहां इतनी भीड़ क्यों आती। योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए। इनमें सबसे अधिक लोग जमीन के विवाद का मामला लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा बहुत से इलाज के लिए धन देने की सिफारिश कर रहे थे।

इलाज को मदद मांगने वालों पर ध्यान दें अफसर

योगी ने शुक्रवार की सुबह अफसरों को नसीहतें दी। जनता दर्शन में बड़ी संख्या में आए लोगों में से अधिकतर ने जमीन-जायदाद की समस्याएं रखीं। हालांकि उनमें से कुछ फरियादियों ने अपना या परिवारीजनों के इलाज के लिए मदद की मांग की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जमीन की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। साथ ही इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगे बढ़कर वह यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में रुकने न पाए।

गुरु के दरबार में सीएम ने लगाई हाजिरी

हमेशा की तरह शुक्रवार की सुबह सीएम ने अपने आवास से निकलने के बाद यो सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर शीश नवाया।

योगी ने की गो सेवा

मंदिर परिसर के भ्रमण करने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोशाला में जाकर गो-सेवा की। गायों को दुलारने के बाद उन्होंने अपने स्वान कालू और गुल्लू को भी दुलारा। इसके बाद वह हिंदू सेवाश्रम चले गए।

सीएम ने एक-एक व्यक्ति से लिया उनका प्रार्थना पत्र

योगी ने जनता दरबदार में मौजूद हर-एक के पास खुद पहुंचकर उनका प्रार्थना-पत्र लिया। प्रशासन से जुड़े मामलों का समस्यात्मक आवेदन पत्र उन्होंने जिलाधिकारी विजय किरन आनंद को दिया। उनसे कहा कि समस्या का निस्तारण जल्द कराएं। इलाज के लिए धन मिलना सुनिश्चित होने की जिम्मेदारी भी उन्होंने जिलाधिकारी को ही दी। पुलिस के मामलों के निस्तारण के लिए एसएसपी विपिन ताड़ा को सहेजा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks