माहे रमजान के आखरी जुमा की नमाज पूरी अकीदत के साथ अदा की गई। इस दौरान नमाजियों ने देश में अमन- चैन और खुशहाली की अल्लाह से दुआयें मांगी,रिपोर्ट योगेश मुदगल

माहे रमजान के आखरी जुमा की नमाज पूरी अकीदत के साथ अदा की गई। इस दौरान नमाजियों ने देश में अमन- चैन और खुशहाली की अल्लाह से दुआयें मांगी।
एटा।मारहरा।अलविदा जुमा को लेकर मुस्लिम समुदाय खासा उत्साहित नजर आया। मस्जिदों में नमाजियों के लिये विशेष इंतजाम किये गये। भीषण गर्मी के बाबजूद भी नमाजियों की भीड़ दोपहर एक बजे से मस्जिदों में जुटना शुरू हो गई। निर्धारित समय पर अलविदा जुमा की नमाज जामा मस्जिद, दरगाह खानकाहे बरकातिया, तकिया मस्जिद, शीशग्रान, बजरिया मस्जिद, अकाबरी मस्जिद में अदा की गई। नमाजियों ने हाथ उठाकर मुल्क में चैन, अमन और तरक्की की दुआयें अल्लाह से मांगीं। इस दौरान मस्जिदों के मौलानाओं ने नमाजियों से आपस में भाईचारे के साथ रहने और गरीबों व जरुरतमंदों की मदद करने की अपील की।
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सीओ सदर राघवेंद्रसिंह राठौर एवं कोतवाली प्रभारी सत्यपालसिंह पुलिसबल के साथ गश्त करते रहे। सभी मस्जिदों, चौराहों, तिराहों पर विशेष पुलिस पिकेट लगाये गये। नगर पालिका द्वारा मस्जिदों पर सफाई और पेयजल के विशेष प्रबंध किये गये। इस मौके पर उपनिरीक्षक प्रवीन कुमार दुबे, अनिल यादव, रमाकांत शर्मा, अंकित तोमर, जगवीरसिंह, लोकेन्द्रसिंह आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks