
एटा– शराब की अवैध रूप से रिफिलिंग तथा बिक्री के मामले में वांछित चल रहा शातिर शराब तस्कर चढ़ा पिलुआ पुलिस के हत्थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पिलुआ पुलिस द्वारा शराब की अवैध रूप से रिफिलिंग तथा बिक्री के मामले में वांछित चल रहे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। घटनाक्रमानुसार आज दिनांक 29.04.2022 को थाना पिलुआ पुलिस द्वारा अवैध शराब की रिफिलिंग कर बिक्री करने के मामले में थाना पिलुआ पर पंजीकृत मुअसं– 273/2020 धारा 60(2)/63 आव0अधि0 व 104 ट्रेड मार्क अधि0 व मुअसं– 274/2020 धारा 420/467/468/471 भादवि के अभियोग में वांछित चल रहे शराब तस्कर को समय करीब 12.40 बजे मुखबिर की सूचना पर संजयनगर थाना कोतवाली नगर एटा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता।
1.रामनरेश उर्फ नरेश पुत्र कैशपाल निवासी ग्राम कपरैटा थाना पिलुआ जिला एटा
गिरफ्तार करने वाला पुलिसबल –
- उ0नि0अतुल सुमन
- हे0का0 सुखबीर सिह
- का0 सचिन कुमार