सुसाइड या मर्डर: पति-पत्नी और 3 माह की बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत,युवक का शव देख उलझा मामला

सुसाइड या मर्डर: पति-पत्नी और 3 माह की बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत,युवक का शव देख उलझा मामला

बरेली।फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र की उत्तम नगर कॉलोनी में पति-पत्नी और तीन महीने की बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत की घटना सामने आई है।मृतकों में पत्नी और बच्ची की हत्या की बात सामने आ रही है,जबकि युवक फांसी का शव फंदे पर लटका मिला है।मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरबाजा तोड़कर शव कब्जे में ले लिया हैं।पुलिस जांच में जुट गई है।

जानें पूरा मामला

रामप्रकाश उर्फ नन्हें उम्र 24 वर्ष साल उनकी पत्नी मीनू उम्र 22 साल और 3 माह की बेटी कृष्णा के शव शुक्रवार सुबह कमरे में मिले हैं।सभी के गले पर निशान बताए जा रहे हैं।मृतक के घर से कुछ ही दूरी पर उनकी मां रहती हैं। मृतक की मां ने बताया कि वह सुबह आठ बजे बेटे के घर आई थी।घर में चहल पहल न होने पर दरवाजा खटखटाया,लेकिन रामप्रकाश और उनकी पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया।दरवाजे पर जोर से धक्का देकर अंदर ग‌ई तो देखा बेटे का शव दुपट्टे से लटका था बहू और पोती का शव बेड पर पड़े थे।घर के अंदर बेटे, बहु और पोती का शव देखकर चीख-पुकार मच गई।इलाके में तीन हत्याओं की अफवाह से सनसनी फैल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।मृतक खेती के साथ ही मजदूरी करता था। तीन माह पहले बेटी हुई थी।मृतक पति-पत्नी के एक ही बच्चा था।

पुलिस के साथ फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंची।टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस की शुरुआती जांच में मृतक राम प्रकाश द्वारा अपनी पत्नी और बच्ची के हत्या के बाद स्वयं आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।इस घटना को अंजाम क्यों दिया है।यह जानना अभी भी बाकी है।

इस बार होली के त्यौहार पर मृतक के छोटे भाई की फतेहगंज पूर्वी से गुजरने वाली बहगुल नदी में डूबने से मौत हो गई थी।होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था और नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई।परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिसकी जांच अभी भी जारी है।

एस‌एसपी रोहित सिंह राणा ने बताया कि फतेहगंज पूर्वी पर एक महिला ने सूचना दी कि उनके बेटे, बहू सुबह कमरे से बाहर नहीं आए।इसके बाद कमरे में देखा गया, तो बेटा दुपट्टे से लटका हुआ था,बहू और बच्ची का शव बेड पर पड़ा था। प्रथम दृष्टया जांच में लगता है युवक ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या के बाद खुद फांसी पर लटक कर जान दे दी है। इस मामले में जांच शुरू कर दी है, जल्द ही घटना का खुलासा होगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks