अपना राजसी वैभव , पुत्र पुत्री पत्नी को छोड़कर विदेश में 32 वर्ष तक भारत देश की स्वतन्त्रता के लिये संघर्ष करने वाले

अपना राजसी वैभव , पुत्र पुत्री पत्नी को छोड़कर विदेश में 32 वर्ष तक भारत देश की स्वतन्त्रता के लिये संघर्ष
करने वाले , परतंत्रता काल में आजाद हिंद की अंतरिम प्रवासी सरकार स्थापित कर उसके राष्ट्रपति के रूप में ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों से मिलकर विगुल फूंकने वाले , प्रेम धर्म के प्रवर्तक , महान दानवीर , सर्वधर्म समभाव में आस्था
रखने वाले , पीटर पीर प्रताप ,प्रखर देशभक्त, आर्यान पेशवा , महान राजा महेन्द्र प्रताप की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन ।
उन्हें कोटि कोटि नमन ।
वे हमारे क्षेत्र मुरसान के वर्तमान जिला हाथरस उ प्र के जाट जाति ठैंनुआं गोत्र उत्पन्न महापुरुष थे ।
हर देशभक्त भारतवासी उन पर गर्व करता है !!!!!!!!!!!!!!

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks