
एटा – थाना नयागांव पुलिस को मिली सफलता, थाना नयागांव पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए चार जुआरी 4750 रूपये, 52 पत्ते सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री राजकुमार के पर्यवेक्षण में अवैध जुआ व सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नयागांव पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 जुआरी 4750 रुपये व 52 पत्ता ताश सहित गिरफ्तार किए गए है। घटनाक्रमानुसार दिनाँक 28.04.22 समय करीब 17.30 बजे को थाना नयागांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 04 जुआरियों को 4750/- रुपये व 52 पत्ते ताश सहित , ईदगाह के पास ग्राम अलीपुर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना नयागांव पर मु0अ0सं0 60/22 धारा 13 G ACT (जुआ) अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नामपता–
1-असलम पुत्र सफीक हुसैन नि0 अलीपुर थाना नयागांव जिला एटा
2-मिशवाउर रहमान पुत्र जीशान नि0 अलीपुर थाना नयागांव जिला एटा
3-असद हुसैन पुत्र आयूब हुसैन नि0 अलीपुर थाना नयागांव जिला एटा
4-पिंटू पुत्र धुर्व सिंह नि0 नगला झम्मन थाना नयागांव जिला एटा
बरामदगी–
1- 4750/- रुपये व 52 पत्ते ताश।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- उ0नि0 यशवीर सिंह
2- हे0का0 498 जितेन्द्र कुमार
3-कां0 1271 अरविन्द कुमार
4-का0 राहुल कुमार