अधिकारी विद्यालयों को गोद लेकर सुधारें शिक्षण व्यवस्था-जिलाधिकारी


अधिकारी विद्यालयों को गोद लेकर सुधारें शिक्षण व्यवस्था-जिलाधिकारी
कैम्प लगाकर 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कराया जाये वैक्सीनेशन।

कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मिशन प्रेरणा की बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में संचालित आपरेशन कायाकल्प के 19 मानकों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये कहा कि यदि किन्हीं कारणों से अभी भी कोई कार्य अधूरे छूट गये हैं तो इन अधूरे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करा लिया जाये। गोद लिये गये विद्यालयों में पूरी गंभीरता के साथ कार्य कराया जाये। विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था तथा अन्य कार्यों की गुणवत्ता सुधारने के लिये सभी राजपत्रित अधिकारी विद्यालयों को गोद लेकर उन विद्यालयों की व्यवस्थाओं व शिक्षण कार्य में सुधार लाने की जिम्मेदारी निभायें।
विकास खण्ड सिढ़पुरा में आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में अधूरे कार्यों पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि 15 दिन के अंदर अवशेष कार्यों को पूरा कराना सुनिश्चित करें। विकास खण्ड पटियाली, कासगंज और सोरों के विद्यालयों की समीक्षा अगले सप्ताह तत्पश्चात शेष विद्यालयों के कार्यों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में विभाग द्वारा 100 दिन की कार्य योजना प्रस्तुत की गई।
जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि बच्चों को कोरोना की घातक बीमारी से बचाने के लिये 12 से 14 आयु वर्ष के बच्चों का कैम्प लगाकर कोविड वैक्सीनेशन कराया जाये, 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों की वैक्सीनेशन की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। इसपर विशेष ध्यान दें और जिन बच्चों का अभी तक वैक्सीन नहीं हुआ उनका वैक्सीनेशन अवश्य कराया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, डीपीआरओ, एआरटीओ, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी व ईओ उपस्थित रहे।

प्राथमिकता से किया जायेगा पूर्व सैनिकों की शिकायतों व समस्याओं का समाधान-जिलाधिकारी
कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सैनिक बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद के पूर्व सैनिकों की समस्याओं व शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सतीश कुमार को निर्देश दिय कि जनपद के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, मृतक सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं व शिकायतों से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर सैनिक दिवस की मुहर लगाकर रजिस्टर पर दर्ज करायें। उनकी अलग से समीक्षा कर समाधान कराया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व सैनिकों द्वारा उनके शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण में चार्ज न लिये जाने, गृहकर न लिये जाने, झण्डा दिवस का कलेक्शन पूरा न हो पाना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में आरक्षण दिये जाने आदि के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सतीश कुमार तथा जनपद के पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
————-
मॉटीकला कारीगरों को मिलेंगे टूल किट्स एवं पावर चलित चाक।
कासगंज: मॉटीकला टूल किट्स वितरण योजना के अंतर्गत मॉटीकला के आधुनिक उपकरण संचालन हेतु प्रशिक्षण उपरांत 18 से 55 वर्ष के सम्बन्धित तहसीलदार द्वारा सत्यापित सूची में सम्मिलित माटीकला एवं माटी शिल्पकला के अनुभवी परंपरागत कारीगर शिक्षित बेरोजगार तथा वर्तमान में माटीकला का कार्य कर रहे उद्यमियों को माटीकला टूल्स किट्स तथा पावर चलित चाक का वितरण किया जाना है।

उक्त जानकारी देते हुये जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र आवश्यक प्रपत्रों सहित 08 मई 2022 तक विकास भवन स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय कासगंज में जमा कर दें।

14 से 23 मई तक होंगी उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षायें।
कासगंज: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन ने बताया कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेण्डरी, सीनियर सेकेण्डरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षायें 14 मई से 23 मई 2022 तक सम्पन्न होंगी। सेकेण्डरी की परीक्षायें प्रथम पाली मंे प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक तथा सीनियर सेकेण्डरी, कामिल एवं फाजिल की परीक्षायें द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे के मध्य होंगी।

रजिस्ट्रार/निरीक्षक एस0एन0 पाण्डेय ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु समय सारिणी परिषद के मदरसा पोर्टल पर भी उपलब्ध है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks