
#यूपीएटा,
मुफ्त राशन के लिये अब सरकार को सत्यता से गरीब और जरूरत मंदो की सेवा करनी चाहिये–
सरकार का मुफ्त राशन कोरोनाकाल से अबतक जो मिल रहा है उसका फायदा अमीरों ने गरीबों से भी ज्यादा उठाया है अब सरकार को इन कार्डधारकों के राशन पर रोक लगाकर गरीबों की मुफ्त सेवा करनी चाहये और उन लोगों की छटनी जरूरी है जिनके औलाद सिर्फ नामके लिये है और उन माता पिता के आगे जीवन यापन करना बेहद कठिन हो रहा है को अपनी राशन सुविधा से उनका भरणपोषण करना चाहिये और जब इन अमीरों की संख्या कम करदी जाएगी तो सायद सरकार पर कोई अतिरिक्त भार भी नहीं पड़ेगा जो मदद के लायक है उन्हें सत्यता से चिन्हित किया जाए और बूढे अनाथ गरीबो की मदद की जाए।
लेखिका, पत्रकार, दीप्ति चौहान।