
दूसरे दिन भी जारी रही आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल
एटा।निधौली कला। नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग कर्मचारी की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी गई जिसकी वजह से कस्बा में सफाई बिजली व्यवस्था पेयजल व्यवस्था का कोई भी कार्य नहीं हुआ वहीं दूसरी तरफ संविदा कर्मचारी और स्थाई कर्मचारियों के एक दल ने जिला अधिकारी महोदय को 6 सूत्री ज्ञापन सौंपा जिसमें 2 माह से रुके हुए वेतन बोनस और 5 सालों से सर्दी गर्मी की कोई भी वर्दी नहीं मिली है पेंशन आज जैसी समस्याएं रखी गई हैं जबकि मूलभूत से एक कर्मचारी को 2 वर्ष खत्म हुए हो गया है मगर उसकी पत्नी को 2 वर्षों से अब तक पेंशन उपलब्ध नहीं हो पाई है जिससे घर का चलना मजबूर हो गया है अशोक बालवीर सफाई कर्मचारी ने बताया अगर 36 घंटे के अंदर हम लोगों को लेकर शासन प्रशासन ने हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो नगर पंचायत के समस्त स्टाफ हड़ताल पर जा सकता है इसके लिए हमें मजबूर ना करें हम सभी आला अधिकारियों से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन करते हैं। सफाई व्यवस्था नगर पंचायत में मुक्ता जा रहा है राजेश खरे, रवि कौशल, ज्ञानेश विशाल, राकेश, राजीव कुमार खूब सिंह, उमेश चंद्र, धर्मेंद्र शर्मा, अर्जुन, अभिषेक, नीलकमल, राजीव वर्मा, विजेंद्र,राजू, वेद प्रकाश, मुलायम, सुरेश, पप्पू, भानु प्रताप, गुड़िया, विशाल, दौजीराम,ओंकार आदि।