मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति पर योगी सरकार का एक्शन, करोड़ों की जमीन कुर्क

मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति पर योगी सरकार का एक्शन, करोड़ों की जमीन कुर्क

गाजीपुर।उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है।योगी सरकार की मुख्तार गैंग के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में मुख्तार अंसारी के साले अनवर शहजाद और शरजील रजा की 5 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है। एसडीएम और सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर डुगडुगी बजाकर कुर्की की करवाई की। मुख्तार अंसारी के दोनों ही सालों के नाम पर भूमि गाटा संख्या 446 क्षेत्रफल 0.3134 हेक्टेयर को कुर्क किया गया।

गाजीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बबेड़ी गांव में मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति 0.6560 हेक्टेयर जमीन उनके साले अनवर शहजाद और सरजील रजा के नाम से थी। इन दोनों लोगों के द्वारा इस भू संपत्ति को प्लाटिंग कर बेचा जा रहा था।जिसमें कई प्लाट बेचा भी जा चुका है। डीएम के आदेश पर एसडीएम और सीओ सदर की टीम ने बिकी हुई जमीनों को छोड़कर बचे भू संपत्ति को कुर्क करने का काम किया।जिसकी कीमत मौजूदा समय लगभग 5 करोड़ बताई जा रही है।

लगातार कस रहा है शिकंजा

यूपी में योगी सरकार दोबारा सत्ता में आने के बाद माफियाओं पर बुलडोजर की कार्रवाई तेज हो गई है। ऐसे में एक तरफ जहां भू माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है तो शराब माफिया से लेकर हर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले और अपराध कर संपत्ति अर्जित करने वालों पर बुलडोजर गरज रहा है।माफिया मुख्तार अंसारी की बात की जाए तो अब तक उनके होटल गजल सहित परिवार में उनकी पत्नी और बेटों के नाम पर ली गई संपत्ति को धारा 14 A के तहत कुर्क किया जा चुका है। साथ ही साथ ही बांदा जेल में बंद मुख्तार की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही है और सरकार लगातार शिकंजा कसे हुए है।

सालों के नाम पर थी प्रॉपर्टी

सदर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर की धारा 14-A के तहत मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है। माफिया मुख्तार ने अपनी संपत्ति को बचाने और प्रशासन से असलियत छुपाने के मकसद से अपने साले अनवर शहजाद और शकील रजा के नाम से जमीन खरीदी थी। इस जमीन को प्लॉटिंग कर बेचा जा रहा था। जिसमें अधिकतर प्लॉट बेच दिया गया था। वहीं मौके पर अभी भी गाटा संख्या 446 में बड़ी बेमानी संपत्ति है जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ 10 लाख रुप‌ए है।

*पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

आपको बता दें कि गाजीपुर पुलिस की अप्रैल माह में मुख्तार के खिलाफ ये अब तक की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 10 अप्रैल को 3 करोड़ 50 लाख की बेनामी संपत्ति को कुर्क किया गया था।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks