मंदिर- मस्जिदों से पुलिस ने हटवाये लाउडस्पीकर

एटा।मारहरा,ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिये सरकार द्वारा जारी आदेश के क्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा बुधवार को मारहरा के धर्मिकस्थलों से लाउडस्पीकर हटाये गये। थाना प्रभारी सत्यपालसिंह के नेतृत्व में कस्बा के मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा तकिया वाली मस्जिद, शीशग्रान मस्जिद, बजरिया मस्जिद, अकाबरी मस्जिद, हनुमान चौक मंदिर, शिवगढ़ी मंदिर एवं श्रीशिव चिंताहरण मंदिर समेत लगभग डेढ़ दर्जन धार्मिकस्थलों से लाउडस्पीकर हटवाये गये। थाना प्रभारी ने बताया कि शासन की गाईडलाइन के अनुपालन में कार्रवाई की जा रही है। इसमें कस्बा के धर्मगुरुओं एवं वरिष्ठ नागरिकों का पूरा सहयोग मिल रहा है। कार्रवाई के दौरान उपनिरीक्षक प्रवीन कुमार दुबे, अनिल यादव, अंकित तोमर, लोकेन्द्र चौधरी, जगवीरसिंह आदि मौजूद रहे।