आपदा विशेषज्ञ डिजास्टर प्रोफेशनल के 01 रिक्त पद हेतु 05 मई तक करें आवेदन

एटा। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार सिंह ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि आपदा प्रबन्धन कार्य हेतु वर्ष 2022-23 में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एटा में आपदा विशेषज्ञ डिजास्टर प्रोफेशनल के 01 रिक्त पद पर संविदा के आधार पर अर्ह अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित कि ये गये है। जिसका पूर्ण विवरण जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) की अधिकृत बेवसाइट पर उपलब्ध है। उन्होनें कहा कि आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर 05 मई 2022 तक जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, जिलाधिकारी कार्यालय(संग्रह अनुभाग)कलेक्ट्रेट एटा को पंजीकृत अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भी प्रेषित किये जा सकते हैं।