
श्री जी इंजीनियर ग्रुप आफ कम्पनी प्लाट नं 113 सेक्टर 2 Transport नगर थाना क्षेत्र हरीपर्वत आगरा के आफिस /गोदाम पर उपस्थित कर्मचारियो को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा ।
आगरा।आज दिनांक 26.04.22.को श्री शिवदयाल शर्मा रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 ने श्री जी इंजीनियर ग्रुप आफ कम्पनी प्लाट नं 113 सेक्टर 2 Transport नगर थाना क्षेत्र हरीपर्वत आगरा के आफिस / गोदाम के कर्मचारियो को अग्नि शमन सुरक्षा सम्वंधी जानकारी दी गई । तथा मुख्यत : आग लगने के कारणो व वुझाने की भी जानकारी दी गई । तथा एल पी जी गैस सिलेंडर पर खाना व चाय वनाते समय आग लगने पर आग वुझाने की व वुझातै समय सावधानी बरतने की भी जानकारी दी गई । तथा कोराना को देखते हुए सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन के भी सुझाव दिये गये । तथा आफिस/गोदाम पर उपलब्ध अग्नि शामक यन्त्रो को चलाने की व वुझातै समय सावधानी बरतने की भी जानकारी दी गई । तथा सी.एफ.ओ द्वारा आफिस/गोदाम के कर्मचारियो को फायर स्टेशन के आपातकालीन टेलीफोन नंबरो की भी जानकारी दी गई । तथा मौके पर उपस्थित C.M.D. श्री योगेन्द्र सिंह प्रवन्धक श्रीमती रजनी सिंह व स्टाफ गोदाम इन्चार्ज श्री धर्मेंद्र सिंह, प्रमोद वरूण, नगेन्द्र सिकरवार, सत्य प्रकाश ओमप्रकाश व उपस्थित अन्य स्टाफ ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एव सराहना की ।