एटा–अपर पुलिस महानिदेशक ( प्रशिक्षण) उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद के विवेचक गणों को वर्चुअल क्लास के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण।

आज दिनांक 26.04.2022 को अपर पुलिस महानिदेशक ( प्रशिक्षण ) उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं अन्य विशेषज्ञों द्वारा वर्चुअल क्लास के माध्यम से ” Use of Forensic science in bank Fraud case ” केे विषय पर जनपद के विवेचकगणों को विवेचना संबंधी वैज्ञानिक तरीकों/ साक्ष्य के बारे में प्रशिक्षित किया गया, जिसमें श्रीमती स्नेह लता अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, श्री राजकुमार क्षेत्र अधिकारी अलीगंज एटा एवं शहरी क्षेत्र के-02 दो प्रभारी निरीक्षक व 10 विवेचक एवं ग्रामीण क्षेत्र के 02 प्रभारी निरीक्षक व 10 अन्य विवेचक तथा क्राइम ब्रांच के समस्त विवेचक उपस्थित रहे।