ट्रांसफर पोस्टिंग में नहीं चलेगी विधायक-सांसद की
नई सरकार के मंत्रीयों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें भी अपने तेवर IAS IPS लॉबी के लिए सख्त कर लिए है।

जैसा कि सभी को भलीभांति पता है कि बाबा योगी आदित्यनाथ अपने आगे किसी की नहीं चलने देते है। ठीक बैसा ही कुछ-कुछ एक बार पुनःIAS IPS पोस्टिंग में देखने को मिलेगा।
2024 लोकसभा चुनाव को देखकर ही पोस्टिंग की जानी है जिससे सरकार पर सर्वसमाज का हित सधा रहें और जाति विशेष के धब्बे से सरकार दूर रहें।
कुछ अधिकारियों को प्रतीक्षारत रखने के बाद सरकार के शीर्ष अधिकारियों नें अपने विचार सरकार के सामने रख दिये है। कि जिन अधिकारियों नें अपने नखरे सरकार को दिखाए थे,उन्हें भी सबक के रूप में विशेष पद ना देकर सिर्फ सरकार में रखा जाये।
कुछ IAS,S की शिकायतों को मुख्यमंत्री खुद अपने पटल पर देख सुन रहें है। जो अधिकारी सरकार की नीतियों को धरातल पर उतारनें का दम रखते है उन्हें बड़े जिलों की सौगात देने की तैयारी भी रहेगी।
प्रदेश के IAS अधिकारियों की लिस्ट जारी होने वाली है। जिसे आखिरी जामा पहनाने के लिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की “जी हाँ,, होने के बाद….
छोटे जिलों के अधिकारियों को रोकने के साथ ही कुछ जिलों से हटाने भी चर्चा है।
अधिकारियों की पोस्टिंग से विधायको और सांसदो को दूर किया गया है।
पोस्टिंग में दिल्ली दरवार का पूरा दखल…. दिखाई देने जा रहा है। अफसर लॉबी से आये व प्रधानमंत्री मोदी के विश्वषनीय मंत्री A.K.SHARMA व मंत्री स्वतंत्र देव और दो अन्य बीजेपी पदाधिकारियों को पोस्टिंगो की देखरेख की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
सरकार की चिंता सरकार करेंगी….. इस नीति पर एक बार पुनः उत्तर प्रदेश सरकार