एटा– आपरेशन मुस्कान के तहत कस्बा अवागढ से घर से नाराज होकर अपने बच्चो सहित निकले व्यक्ति को थाना अवागढ पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया।

घटनाः
दिनांक 17.04.2022 को श्रीमती श्वेता पत्नी अरुनिधी गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अवागढ जिला एटा द्वारा थाना अवागढ़ पर सूचना दी गयी कि उनके पति अरुनिधि गुप्ता घर से नाराज होकर अपने दो बच्चो युवराज व शिव को लेकर कही निकल गए हैं। इस सम्बन्ध में थाना अवागढ पर गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा की तलाश व बरामदगी हेतु पुलिस की दो टीमे गठित गयी। टीमों द्वारा किये गये प्रयासो के उपरान्त गुमशुदा व्यक्ति अरुनिधि व बच्चे युवराज व शिव को आज दिनांक 25.04.2022 को साय करीब 14.00 बजे एटा बस स्टैण्ड के पास से सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ में यह बात सामने आयी कि गुमशुदा व्यक्ति अपनी पत्नी से मनमुटाव के चलते घर से नाराज होकर चला गया था। गुमशुदा को बरामदगी के उपरान्त उसके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजनो के अतिरिक्त कस्बा अवागढ के लोगो द्वारा भी पुलिस द्वारा गुमशुदा को बरामद किये जाने पर भूरि – भूरि प्रंशसा की गयी।
बरामद करने वाली टीम
- प्र०नि० श्री विनोद कुमार
- उ०नि० श्री करन सिंह
- उ०नि० श्री अनुज कुमार शर्मा
- का० इन्द्रपाल।