भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने आज पटियाली क्षेत्र के दरियावगंज बिजलीघर का किया घेराव

भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने आज पटियाली क्षेत्र के दरियावगंज बिजलीघर का किया घेराव

कासगंज।दरियागंज क्षेत्र के किसानों को हो रही बिजली कटौती की समस्याओं और 24 घंटे में मात्र 5 से 6 घंटे बिजली मिलने की शिकायत जब भी ग्रामीणों ने वहां के जेई अब्दुल्ला और लाइनमैन बबलू से की तो उन्होंने किसानों से अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कहा कि बिजली इसी तरह चलेगी तुम्हें जो करना है वह करले तब जाकर आज भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने धरना दिया जिस को संज्ञान में लेते हुए मौके पर पटियाली एसडीएम व एसडीओ ने किसानों से बातचीत की तब किसानों ने बताया कि हमारे दरियावगंज की लाइन को काटकर जेई अब्दुल्ला भरगैन में देते हैं जब कि किसानों की फसलें सूख रही है और घरेलू और ट्यूबेल बिल उतना ही आता है तब उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिया की हमें 1 सप्ताह का समय दो उसके बाद भी अगर जेई अब्दुल्ला से कोई शिकायत हो तो इनका ट्रांसफर कर दिया जाएगा तब जाकर किसानों ने अपना धरना खत्म किया इस मौके पर कुलदीप मिश्रा,गौरव मिश्रा,अनमोल मिश्रा, ललित मिश्रा,प्रधान प्रेमवीर सिंह,धीरज यादव,डॉ सुशील कुमार, विनोद सिंह,चंचल कुमार, कुलदीप बघेल, अरुण कुमार यादव, सुमित शर्मा,अनूप सिंह, शशांक,विकास यादव, मदन शर्मा,अनिल कुमार, शेरसिंह,श्रीपाल सिंह,लालाराम,राजेश कुमार,पुरुषोत्तम,नरेश चंद्र,आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks