मानव किडनी निकलवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश के क्रम में गिरोह मे सम्मलित सक्रिय सदस्य एक अभियुक्त गिरफ्तार

एटा

थाना कोतवाली नगर एटा पुलिस के द्वारा मानव किडनी निकलवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश के क्रम में गिरोह मे सम्मलित सक्रिय सदस्य एक अभियुक्त गिरफ्तार।

घटना क्रम~
थाना कोतवाली नगर एटा में किशन कश्यप पुत्र शंकर पाल निवासी शिवगज नई बस्ती धीमर वाली गली थाना कोतवाली नगर एटा गंधी मार्केट में टिक्की बेचने का कार्य करता था। किशन कुमार की अश्वनी उर्फ पुत्र रॉकी पुत्र श्यामलाल निवासी श्याम नगर थाना कोतवाली नगर एटा से परिचय था। अपनी उर्फ रॉकी के द्वारा फेसबुक के माध्यम से राजेश उर्फ प्रतीक विशाखापट्टनम का फोन नम्बर लेकर बात की राजेश उर्फ प्रतीक ने अश्वनी से कहा कि यदि कोई किडनी बेचना चाहे तो उसे सम्पर्क करें जिस पर अपनी के द्वारा किशन सिंह से बात की किशन को 24 लाख रुपये देने की बात तय हो गई। इसमें अपनी को एक लाख बीस हजार रुपये अलग से तय हुआ। बात तय होने के बाद राजेश उर्फ प्रतीक ने मनोज नि० नामालूम से टेलीफोन द्वारा बातचीत कर विशाखापटनम से टिकट भेज दिया। जिस पर किशन कश्यप व अबनी उर्फ रॉकी विशाखापटनम पहुंचे विशाखापटनम में राजेश उर्फ प्रतीक और मनोज द्वारा होटल में रुकवाया गया तथा विशाखापटनम में ही होटल से आधा किमी दूरी पर स्थित दुर्गा हास्पीटल में डाक्टर माधव और अन्य तीन चार लोगों के सहयोग से किडनी निकाली गई। जिसके ऐवज में किशन को करीब पाँच लाख रुपये दिये गये। जिसको धोखाधड़ी करके अपनी उर्फ रॉकी ने सहअभियुक्त दीपक उपाध्याय के साथ मिलकर अन्य खाते ट्रांसफर कर लिये और प्रतीक द्वारा कुल 45000 रुपये दलाल प्रतीक उर्फ राजेश ने किशन की किडनी को निकाले जाने में प्राप्त करना स्वीकार किया है। 24 लाख रुपये का चैक किशन को दिया गया। जो पैसा किशन को नहीं मिल पाया। गिरफ्तार राजेश उर्फ प्रतीक पुत्र अनुराग अस्थाना नि० कायस्थटोला शिव मन्दिर रोड थाना नानपारा जिला बहराइच ने बताया कि विशाखापट्टनम में एक मनोज नाम का आदमी है जो फोन द्वारा सम्पर्क में रहता है उसने अपने काफी ऐजेन्ट भारत के विभिन्न हिस्सो मे छोड़ रखे हैं। जिनमें से मैं भी एक ऐजेन्ट हूँ। मुझे किशन की किडनी निकलवाने के मामले में 45000 रुपया बतौर कमीशन मिला है। किशन की किडनी 14 मार्च 2022 को निकाली गयी थी मेरे और मनोज के बीच मे एक उज्जवल सिन्हा नाम का दलाल ओर है एक सुलेमान नि० लखनऊ नाम के लड़के की किडनी भी विशाखापट्टनम में निकाली गयी थी। इसके अलावा कुछ किडनी निकालने वाले व्यक्तियों की जाँच चैन्नई में भी एक अस्पताल में की जाती है उसके बाद जिनकी जाँच ठीक होती है उन्हें विशाखापट्टनम भेजा जाता है। आज प्रतीक अपने गैंग के अबनी उर्फ रॉकी और दीपक उपाध्याय से मिलने एटा आया था जिसको पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त…
1- राजेश उर्फ प्रतीक पुत्र अनुराग निवासी कायस्थटोला शिवमन्दिर रोड थाना नानपारा जिला बहराइच उ0प्र0 उम्र करीब 20 वर्ष को दिनांक 24.4.2022 समय करीब 19.10 बजे जीटी रोड गंगा नगर थाना कोतवाली देहात एटा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

फरार अभियुक्त-

  1. डाक्टर माधव निवासी विशाखापट्टनम
  2. शिवाजी शुक्ला निवासी लखनऊ
  3. देवेन्द्र कुमार पाठक पुत्र सुरेशचन्द्र पाठक नि० मऊ मोहनलाल गज लखनऊ उ0प्र0
  4. उज्जवल सिन्हा
  5. स्वपनिल पंजीकृत मुकदमा-
  6. मु0अ0स0241/2022 धारा 308/120बी / 420 भादंवि व 18/19 मानव अंग प्रत्यारोपण अधि0 1994 गिरफ्तारी करने वाली टीम
    1.. निरीक्षक अपराध राजेश कुमार मीना
  7. निरीक्षक श्री सजीव तौमर प्रभारी सर्विलान्स इन्टेलीजेंस विंग
  8. वरिष्ठ उ0नि0 उमेश कुमार थाना कोतवाली नगर एटा।
  9. उ0नि0 श्री राजकुमार थाना कोoनगर एटा
  10. रि0का0 विकास कुमार थाना कोoनगर एटा
  11. रि0का0 आकाश गिरि को नगर एटा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks