उत्तर प्रदेश के बांदा में रोडवेज के चालक परिचालक की खुलेआम गुंडई देखने को मिली

उत्तर प्रदेश के बांदा में रोडवेज के चालक परिचालक की खुलेआम गुंडई देखने को मिली0 पूरा मामला सिविल लाइन पुलिस चौकी अंतर्गत रोडवेज बस स्टैंड का है जहां पर 2 युवा यात्रियों को रोडवेज के चालक परिचालक और अन्य सहयोगी के द्वारा बड़ी बेरहमी से मारा गया इतना मारा गया की यात्री बेहोश हो गया मगर चालक परिचालक जरा भी तरस नहीं आई लात घूंसे डंडा चलते ही रहे
युवा यात्रियों का गुनाह क्या था आइए हम आपको बताते हैं युवा यात्री के साथ 8 साल की बच्ची थी बच्ची को बाथरूम जाना था जब युवा यात्री ने परिचालक से कहा बस रोक दो बच्ची को बाथरूम जाना है तो परिचालक भड़क उठा और यात्री से अभद्रता और गाली गलौज करने लगा जब यात्री ने इसका विरोध किया परिचालक ने गिरिवन पकड़ कर धक्का दे दिया यात्री ने भी परिचालक की गिरिवन पगड़ी इनकी कहासुनी होती रही जब बांदा रोडवेज बस स्टैंड बस आ गई तो क्या परिचालक भी तानाशाह बन गए उनको बस से नीचे खींचते हुए ले गए और उनके साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की गई वह दोनों युवा यात्रियों को मार-मार कर अधमरा कर दिया इसी दौरान मीडिया कर्मियों को सूचना मिली मीडिया कर्मी मौके में पहुंचकर कवरेज करने लगे तो मीडिया कर्मियों के मोबाइल कैमरा छीन लिए गए मगर वहां के कुछ लोगों के कहने पर वापस कर दिए गए जो वीडियो में सांप दिखाई दे रहा है किस तरह से मीडिया कर्मियों के मोबाइल कैमरा रोडवेज का बाबू खींच रहा है

बांदा रोडवेज जो अक्सर सुर्ख़ियों में चलता रहता है यहां के चालक परिचालक की मनमानी चरम सीमा पार कर चुकी है मगर परिवहन विभाग क्यों नहीं ऐसे चालक परिचालक पर ध्यान दे रहा
आए दिन यात्रियों से करते हैं अभद्रता

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks