
पूर्व सूचना के अनुसार आज 24 अप्रैल, रविवार को प्रदेश कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक प्रदेश कार्यालय 60 बी0 दारुल सफा में प्रदेश अध्यक्ष डा0 इंद्रसेन श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में प्रदेश संगठन को गतिशील बनाए जाने, 15 मई तक जिला कार्यकारिणी की बैठक कराए जाने, 16 मई से 30 जून तक जनपदों में सदस्यता अभियान कराए जाने और उसकी सूचना/अंशदान सहित फार्म 10 जुलाई तक प्रदेश कार्यालय को भेजे जाने, सभी जनपदों में शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किए जाने, मई माह के दूसरे/तीसरे सप्ताह में निर्वाचित कायस्थ विधायकों का प्रदेश मुख्यालय पर अभिनंदन किए जाने पर चर्चा हुई।
बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव एवं रतन श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव आमोद श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव एवं डा0 सौरभ कुमार सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष राजनैतिक प्रकोष्ठ कुमार नारायण, युवा प्रदेश अध्यक्ष गौरव सक्सेना, उपाध्यक्ष अतुल सक्सेना एवं प्रत्युष श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री श्यामचंद्र श्रीवास्तव ने किया।