ब्रेकिंग लखनऊ

हसनगंज थाना के अंतर्गत होर्डिंग फाड़ने को लेकर लाठी और डंडों से नाबालिग युवक की पिटाई
शिवनगर पार्क के पास नाबालिग युवक की हुई जमकर पिटाई।
शक के आधार पर स्थानीय लोगो ने युवक को लाठी और डंडों से जमकर मारा
कानून हाथ मे लेकर पार्षद के घर पास युवक को जमकर मारा पीटा गया।
मौके पर पहुची बीजेपी पार्षद कुमकुम रावत ने भी नाबालिग युवक पर बरसाई लाठियां
बिना कुछ पूछे समझे बीजेपी पार्षद ने लोगो के साथ मिलकर युवक को जमकर पीटा।
चौक का रहने वाला बताया जा रहा है नाबालिग युवक-सूत्र
वही पत्रकार के फोन करने पर भड़के इंस्पेक्टर हसनगंज।
नाबालिग युवक की पिटाई की इंस्पेक्टर हसनगंज को नही है जानकारी।
अपने ही थाना क्षेत्र की घटनाओं की नही रहती इंस्पेक्टर हसंगनज को जानकारी।