जलेसर कोतवाली प्रभारी शंभू नाथ को स्थानांतरण पर दी विदाई, किया सम्मान

एटा।जलेसर कोतवाली प्रभारी शंभू नाथ को जलेसर कोतवाली से एटा नगर कोतवाली पर स्थानांतरण पर दी विदाई, किया सम्मान ।
जलेसर कोतवाली में पदस्थ रहे कोतवाली प्रभारी शंभू नाथ के स्थानांतरण होने पर साथी कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी है। जलेसर कोतवाली प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित समस्त थाना स्टाफ एवं नगर वासियों ने कोतवाली प्रभारी शंभू नाथ को फूल माला पहनाकर उपहार देकर बिदाई दी | करीब 8 महीनों से जलेसर कोतवाली की कमान संभालने वाले जलेसर कोतवाली प्रभारी शंभू नाथ जिनकी कार्य प्रणाली बहुत ही अलग थी | उनके कार्यकाल में थाना क्षेत्र में कोई बड़ा अपराध या अप्रिय घटना नही हुई | कोतवाली प्रभारी शंभू नाथ का थाना स्टाफ के साथ भी दोस्ताना व्यवहार रहा जिससे स्टाफ को भी उनके साथ काम करने में मजा आता था | उसी प्रकार जलेसर नगर के नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार रहा |