
दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस का मौंक ड्रिल!
कासगंज।जनपद के सभी थानों पर पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देश पर बलवा नियंत्रण के लिए रिहर्सल किया गया इनमें कासगंज थाने को 7 जोन 32 सेक्टर ,गंजडुंडवारा थाने को 6 जोन 18 सेक्टर, सहावर को 6 जोन 17 सेक्टर में बांटते हुए सेक्टर स्कीम लागू की गई!
सर्व प्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति ब्रीफ किया गया उनकी कमियों के प्रति सजग किया गया! तथा पुलिस लाइन में भी बलवा ड्रिल रिहर्सल किया गया, जिसके अंतर्गत क्रमशः एल आई यू, सिविल पुलिस, फायर सर्विसेज, घुड़सवार, अश्रु गैस, लाठी पार्टी,, फायर पार्टी, फर्स्ट एड, फोटो एवं वीडियो ग्राफी, रिजर्व पार्टी का गठन कर रिहर्सल किया गया, इस दौरान सभी क्षेत्राधिकारी, सी एफ ओ, सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज/हल्का प्रभारी तथा जनपद के 80 उप निरीक्षक, 252 हैड कास्टेबल, व450 आरक्षी महिला आरक्षी तथा पी आर वी वाहन तथा फायर सर्विसेज कर्मचारी मौजूद थे!