चर्चित हिन्दूवादी किसान नेता राजू आर्य अस्वस्थ्य, जी.जी.नर्सिंग होम में भर्ती।
● राजू आर्य का युवाओं के दिलों में है खास स्थान।
● अनेकों बार सामाजिक मुद्दों पर आवाज़ बुलंद कर चुके हैं आर्य।

एटा/ आगरा- भारतीय किसान विकास मंच के उ.प्र., उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश के प्रदेश प्रभारी एवं सनातन हिन्दू वाहिनी के जिलाध्यक्ष चर्चित हिन्दूवादी नेता राजू आर्य ने बीते दिन अधिक अस्वस्थ्य महसूस करते हुए आगरा के जीजी नर्सिंग होम में एडमिट हो गए हैं जहां वह वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों की निगरानी में उपचार रत हैं। भारतीय किसान विकास मंच के उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजू आर्या के अचानक अस्वस्थ होने की खबर फैलते ही उनके समर्थको व रिश्तेदारों के फोन की घंटिया उनकी कुशलक्षेम जानने के लिए घनघना उठी। पूर्व विधायक,सांसद एवं मंत्री मा.डी. पी. यादव के अतिकरीबी साथियों में एक राजू आर्य के बिगड़े स्वास्थ्य की खबर मिलते ही मा. डी. पी. यादव ने भी दूरभाष के माध्यम से उनके कुशलक्षेम की जानकारी व्यक्तिगत तौर पर ली। साथ ही समर्थकों ने ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मगंलकामनाऐं की है।
वैदिक सनातन धर्म के जानकार एवं पैरोकार राजू आर्य किसानों, गरीबों, दलितों, पिछड़ों एवं युवाओं में फैलती बेरोज़गारी जैसे सामाजिक मुद्दों पर अनेकों बार अपनी आवाज़ बुलंद कर चुके हैं, एवं युवा-पीढ़ी को देश का भविष्य मानते हैं इन्हीं कारणों से वे युवाओं के दिलों में अपनी खास जगह रखते हैं। आर्य के अस्वस्थ्य होने की खबर मिलते ही उनके सैकड़ों समर्थक युवाओं में मायूसी का माहौल था एवं सभी उन्हें पुनः पूर्णतः स्वस्थ्य देखने की मंगलकामना कर रहे हैं।