रामनरेश मिश्रा अध्यक्ष, रोहित पुण्डीर महासचिव, संजीव राजपूत कनिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित

रामनरेश मिश्रा अध्यक्ष, रोहित पुण्डीर महासचिव, संजीव राजपूत कनिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित।
एटा,
कलेक्ट्रेट बार एटा का चुनाव मैं एडवोकेट राम नरेश मिश्रा अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए तथा महासचिव पद के लिए युवा एडवोकेट रोहित पुंडीर विजई हुए हैं रोहित पुंडीर स्वर्गीय श्री राजेंद्र पाल सिंह पुंडीर एडवोकेट के सुपुत्र हैं इसी के साथ कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए संजीव राजपूत निर्वाचित हुए इस पर अध्यक्ष पद के लिएरामनरेश मिश्रा को 431मत मिले, वही अशोक कुमार शिखरबार को418मत मिले।रामनरेश मिश्रा 13 वोटो से विजयी घोषित।वही महासचिव पद पर जीतने बाले रोहित पुण्डीर को 538मत मिले, हारने वाले आनन्द प्रकाश सिंह एडवोकेट को 182 व लोकेंद्र सिंह को 80,व रविन्द्र यादव एडवोकेट को 38 मत पाकर संतुष्ट होना पड़ा।वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र दत्त शर्मा एडवोकेट निर्विरोध निर्वाचित हुए।तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजीव राजपूत एडवोकेट को 336 वोट, रोहित शर्मा को 304 वोट पाकर दोनों विजयी घोषित हुए।संयुक्त सचिव पर 3 पदों के लिए 6 आवेदन आये, जिनमे विजयी घोषित अवधेश कुमार बघेल एडवोकेट, दीपक तिवारी एडवोकेट, शिवांक यादव एडवोकेट विजयी घोषित किए गए।कोषाध्यक्ष पद पर जितेन्द्र वाष्णेय एडवोकेट जीते।सीनियर गावर्निग काउंसिल में रामेन्द्र पाल सिंह राजपूत, अमित प्रताप सिंह शाक्य, मनोज शर्मा,रामकुमार सिंह, संतोष गौतम ,शिवलाल वर्मा,सतेन्द्र सिंह राजपूत, व जूनियर गवरनेंश काउंसिल में कैलाश राजपूत एडवोकेट, सतेन्द्र सिंह राजपूत, धर्मेन्द्र शाक्य, प्रशांत यादव, अजीत यादब, उदय प्रताप एडवोकेट निर्विरोध निर्वाचित हुए।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks