
विश्व पुस्तक दिवस पर एटा में पुस्तक वितरण।
–मनुष्य की सच्ची गुरु है किताबें:-पंकज कुमार एडवोकेट।
एटा,
विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर पंचायत विकास संस्थान उत्तर प्रदेश व “आदरी” ने संयुक्त रुप से ज्योतिष पंचजन्य बहुआयामी नामक पुस्तक को कचहरी स्थित एटा प्रांगण में सप्रेम भेंट की।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के उत्तर प्रदेश बौद्धिक संपदा प्रमुख व पंचायत विकास संस्थान उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार एडवोकेट ने कहा कि मनुष्य की सच्ची गुरु है पुस्तकें, मनुष्य बिना पुस्तकों के अपने जीवन चक्र में अधूरा -अधूरा सा रहता है। इस अवसर पर पंचायत विकास संस्थान के सचिव देवेंद्र कुमार ने कहा कि पुस्तके मानव की आत्मा होती हैं। उनके बिना जीवन अधूरा है ।मानव को पुस्तकों से ही अच्छी शिक्षा मिलती है ।पुस्तकों को किसी प्रकार का लालच नहीं होता है, इसलिए मानव की सच्ची हितैसी पुस्तके ही होती हैं ।
अंत में संस्थान के सचिव देवेंद्र कुमार ने कहा कि पुस्तकों के बिना मानव जीवन पशु समान होता है उनमें सोचने समझने एवं सामाजिक कार्य करने की क्षमता का विकास नहीं हो पाता हैं, जिन लोगों को पुस्तकें लिखने एवं पढ़ने का शौक होता है ।वह सामान्य व्यक्ति से कहीं ज्यादा उचित सोच रखता है ।इसलिए पुस्तकों को “मानव मस्तिष्क की आत्मा “कहा जाए ,तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।इस अवसर पर एटा के वरिष्ठ नेता गिरीश वर्मा गल्ला अड़ती, रानी वर्मा, शिव कुमार, संजीव कुमार रणवीर सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।