कलेक्ट्रेट बार एसोसियेशन के वार्षिक चुनाव में रामनरेश मिश्रा अध्यक्ष व रोहित पुन्ढीर सचिव निर्वाचित , जमकर हुआ मिष्ठान वितरण

एटा ! कलेक्ट्रेट बार एसोसियेशन के वार्षिक निर्वाचन में गत शुक्रवार की भोर तक मजिस्ट्रेट की निगरानी व पुलिस की सुरक्षा में अध्यक्ष एवं सचिव व उपाध्यक्ष के पदों पर हुऐ मतदान के बाद मतगणना के अठारह राउन्डों की समाप्ति के पश्चात वरिष्ठ अधिवक्ता रामनरेश मिश्रा को अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया! रामनरेश मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक सिहं शिकरवार को मात्र 13 मतों से पराजित किया तो सचिव पद पर युवा अधिवक्ता रोहित पुन्ढीर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आनंद प्रकाश राजपूत को 353 मतों की बडी लीड देकर विजयी घोषित किऐ गऐ ! कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजीव राजपूत व रोहित शर्मा तथा संयुक्त सचिव पद पर युवा अधिवक्ता दीपक तिवारी ने जीत हासिल की ! सुबह की भोर में विजय उम्मीदवारों की घोषणा होते ही कलेक्ट्रेट परिसर ढोल नगाडों की आवाज से गुंजायमान हो उठा ! जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह तथा जिला जज द्वारा विजयी प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएें दी गयी ! निर्वाचन समपन्न कराने में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं एसडीएम सदर शिवकुमार सिहं, इंस्पेक्टर एलआईयू अजय त्रिपाठी सहित कोतवाली नगर पुलिस का सराहनीय योगदान रहा ! आज शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विजयी प्रत्याशियों के समर्थक अधिवक्ताओं ने जमकर एक दूसरे को मिष्ठान वितरण कर मुंह मीठा कराया !