प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित हुए विजय किरण आनंद

जनपद एटा की शान वान जिलाधिकारी विजय किरण ने कोतवाली नगर एटा क्षेत्र के मौहल्ला लालपुर में जन्में थे
15 वाँ सिविल सर्विस दिवस पर दिल्ली में सिविल कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम पिछले बर्ष होना था परन्तु कोरोना काल की वजह सें इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। पूरे प्रदेश सें करीब सात बड़े छोटे अधिकारियों को सम्मानित किया गया है इसी क्रम में जनपद एटा में बहुत छोटे कार्यकाल में भी जनपद एटा में अपनी छाप छोड़ने वाले विजय किरण आंनद को प्रयागराज मेला में बेहतर कार्य व प्रबंधन के लिए गुरवार को वर्तमान तैनाती गोरखपुर विजय किरण आंनद को पी एम एवार्ड 2020 सें सम्मानित किया गया है।
बहुत कम अधिकारियो नें कर पाया है
एक सफल अधिकारी की यहीं पहचान है कि सरकार के द्वारा निर्गत नीतियों पर खरा उतरना ही सफलता का मूल मन्त्र है। विजय किरण आनंद भी ऐसे ही उत्तर प्रदेश के अधिकारी है जो सरकार और जनता के प्रिय अधिकारी रहें है। इसी के सापेक्ष में प्रयागराज मेला में श्रद्धालुओं को सुविधाए मुहैया कराने के लिए मेले में 797 परियोजनाओं पर काम हुआ था।24 विभागों नें सहयोग किया था। मेले के सफल आयोजन के बाद 15 %बजट शासन को लौटा भी दिया गया था।