मद्यपान के विरोध में विशेष महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की श्रंखला में महानिषेध दौड प्रतियोगता एवं संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

एटा। आज जनपद एटा के महानिषेध विभाग द्वारा मद्यपान के विरोध में विशेष महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की श्रंखला में महानिषेध दौड प्रतियोगता एवं मद्यनिषेध संगोष्ठी का आयोजन आर0एस0पब्लिक इण्टर कालेज चांदपुर अलीगंज रोड पर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला महानिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी भूपेश कुमार ने कहा कि शराब का नशा ही अपराध की प्रथम सीढी है, जो नशे से दूर रहते है तथा उनका परिवार पूरी तरह सुखी रहता है, नशीले पदार्थों एवं मादक द्रव्यों के सेवन से व्यक्ति आर्थिक, शारीरिक व मानसिक तौर पर बरबाद हो जाता है, वह कैसंर, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, आदि गंभीर रोगों की गिरफ्त में आ जाता है, नशा की घातक प्रवृत्ति उसके बसे-बसाये घर को उजाड देती है। उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम को विद्यालय में आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है कि युवा वर्ग अपने समाज, मोहल्ले, गॉव में लोगों को नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित कर सके तथा उन्हे नशा करने से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक कर सके।
उन्होनें कहा कि घरेलू हिंसा के मामलों में 50 फीसदी बजह मद्यपान की होती है, जिसका खामियाजा बच्चों और महिलाओं को भुगतान पडता है जो देश के भविष्य के लिये घातक होने के साथ ही बालकों केे विकास में भी बाधक है। गोष्ठी में अशोक कुमार एवं ओमेन्द्र यादव आदि के द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये। उक्त स्थान पर एक विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें लगे चित्रों व बैनरों व स्लोगन के माध्यम से छात्र छात्राओं को नशे से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर मद्यनिषेध रैली/पद यात्रा का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम अशोक कुमार एवं ओमेन्द्र यादव, सचिन यादव, निष्कर्ष यादव आदि उपस्थित रहे एवं विभागीय साहित्य का भी विरतण किया गया।