BREAKING NEWS

दबंगई : दारोगा के बेटे ने पुलिस चौकी के सामने सरे बाजार लहराया तमंचा!
कार सवार दबंगों ने सरेबाजार पिस्टल लहराकर बाजार में फैलायी दहशत !
पुलिस ने पीछाकर भाग रहे दबंगों को पकड़ा।
पिस्टल लहराने वाले युवक का दारोगा पिता लखनऊ में एक थाने पर बताया जा रहा है तैनात।
पड़ोसी जनपद सुलतानपुर जिले के लंभुआ इलाके के धनूपुर गांव से प्रयागराज बारात जा रहे थे दबंग।
कस्टडी में लेकर पुलिस कर रही दबंग कार सवार युवकों से पूछताछ।
कोहड़ौर इलाके के मदाफ़रपुर चौकी के सामने बाजार का मामला।