
भैया-भाभी ने उधार लेने के बाद नहीं दिए 3 लाख रुपये, तो महिला ने उठाया खौफनाक कदम
एटा – बागवाला थाना क्षेत्र के गांव मानिकपुर में एक महिला ने मंगलवार को चूहामार दवा खाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके देवर ने मृतका के भाई व भाभी पर तीन लाख रुपये वापस न करने का आरोप लगाया है। इसीके चलते आत्महत्या करने की बात कही है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
गांव मानिकपुर निवासी प्रेमशंकर ने दर्ज कराई रिपोर्ट बताया उसकी भाभी प्रीती का मायका मैनपुरी जनपद एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव दोवा में है। कुछ माह पूर्व प्रीती का भाई संजू व उसकी पत्नी घर आए थे। उन्हें किसी काम के लिए रुपयों की जरूरत थी, इसलिए उन दोनों ने प्रीती से 3 लाख रुपये उधार लिए। इस रकम को कुछ समय बदा वापस करने के लिए कहा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
प्रेमशंकर ने बताया कि कई बार कहने के बाद भी प्रीती के भैया-भाभी ने उधार दिए गए पैसे वापस नहीं दिए, जिसके बाद वह रुपये मांगने अपने मायके गई। उसने अपने भाई से रुपये मांगे, लेकिन भाई ने रुपये देने से साफ इनकार कर दिया। इसे लेकर वह परेशान हो गई। घर तो वापस आ गई, लेकिन मायूस रहने लगी।
महिला के ससुरालीजनों का आरोप है कि इसी के चलते प्रीती ने चूहामार दवा खाकर आत्महत्या की है। बागवाला थानाध्यक्ष फूलचंद्र ने बताया कि मृतका का भाई उससे रुपये लेकर गया था। वहीं मृतका का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह भाई-भाभी पर दिमाग खराब करने का आरोप लगा रही है। तहरीर के आधार पर दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।