एटा में आज भारी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच बार एसोसिएशन के अध्य्क्ष और महासचिव पद का चल रहा है शांति पूर्वक मतदान, दोनों में कड़े काँटे की टक्कर, अध्य्क्ष पद के उम्मीदवार रामनरेश मिश्रा और अशोक सिकरवार महासचिव पद के प्रत्याशी रोहित पुंढीर और आनंद प्रकाश के बीच दिख रहा है कड़ा मुकाबला,
अधिवक्तता मतदाताओं से जब बातचीत की गई तो बताया अध्य्क्ष पद के प्रत्याशी रामनरेश मिश्रा और रोहित पुंढीर और आकाश यादव का पलड़ा भारी, शाम 5 बजे तक चलेगा मतदान, देर रात 11 बजे तक रिजल्ट आने की संवावना, वही जब हमने अध्य्क्ष पद के प्रत्याशी रामनरेश मिश्रा से बात की गई तो बताया कि मुझे सम्मानित अधिवक्तताओं का अपार जनसमर्थन मिल रहा है, अगर में विजयी होता हूँ तो अपने सभी अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुलझाऊंगा और बार एसोसियेशन को फायनेंसली मजबूत करने का काम करेंगे। वही जब कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार आकाश यादव ने बताया कि हमें अच्छा समर्थन मिल रहा है और हमारी जीत सुनिचित होगी, वही मतदान पूर्ण शांति पूर्वक चल रहा है। वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष के प्रत्याशी वीरेंद्र दत्त शर्मा पूर्व में ही निर्विरोध घोषित हो चुके है और उपाध्यक्ष पद के लिए अरुण उपाध्याय और सुनील यादव को पूर्व में निर्विरोध चुन लिया गया हैं, वही कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजीव राजपूत,आकाश यादव और रोहित शर्मा चुनाव मैदान में है जहां इन तीनों में काँटे की टक्कर बताई जा रही है। वही साय 5 बजे तक चलेगा मतदान और देर रात 11 बजे तक रिजल्ट आने की है संभावना, सभी अधिवक्तताओं गण बड़े जोश के साथ कर रहे है मतदान।
