
विधवा की बेटी के अपहरण में दो आरोपी गिरफ्तार, संगीन धारा में जेल भेजने की कार्रवाई!
कासगंज।थाना सिरपुर के अन्तर्गत ग्राम ढूढरा नि. मंजू देवी पत्नी स्व. राजेश ने 17 अप्रैल को थाने में तहरीर दी कि सिढपुरा के मो. किदवई नगर का महमूद पुत्र नूर आलम 2. मो. इस्लाम नगर का राजा पुत्र पोती 3. तथा ग्राम ढूंढ राका प्रमोद पुत्र राम दाम नाई उस की पुत्री को बहला फुसला कर ले गए हैं पुलिस ने मामले जांच सही मानते हुए 19, अप्रैल को को मु.अ.सं 52/2022 भा.द. वि. की धारा 366 के तहत दर्ज किया तथा पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने मामले की गम्भीर रता को समझते हुए सी.ओ. पटियाली राम कृष्ण तिवारी के नेतृत्व में सर्विलांस, सीओ जी, तथा स्थानीय पुलिस सहित तीन टीमों का गठन किया जिसके तहत पुलिस ने करतला मोड़ से महमूद, और राजा को गिरफ्तार कर लिया तथा प्रमोद की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं! पुलिस टीम में सी.ओ. पटियाली राम कृष्ण तिवारी. थाना प्रभारी सिढपुरा विनोद कुमार, उ. नि. ब्रजेश कुमार. हैड का. 28 जयवीर सिंह, का.28.जग पाल सिंह मौजूद थे!