मेधावियों को मिलेगा गोल्‍ड मेडल, यहां देखें लिस्‍ट में शामिल नाम

“National PG College: 51 मेधावियों को मिलेगा गोल्‍ड मेडल, यहां देखें लिस्‍ट में शामिल नाम
लखनऊ
नेशनल पीजी कालेज ने सत्र 2020 और 2021 के मेधावियों की प्रस्तावित सूची जारी कर दी है। 51 मेधावियों को 30 अप्रैल को होने वाले मेधा सम्मान समारोह में पदक और चेक देकर पुरस्कृत किया जाएगा।”
लखनऊ, संवाददाता। नेशनल पीजी कालेज ने गुरुवार को शैक्षिक सत्र 2020 और 2021 की सेमेस्टर परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावियों की प्रस्तावित सूची वेबसाइट www.npgc.in पर जारी कर दी है। इनमें दिसंबर 2020 और जून 2021 के कुल 51 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। यदि सूची पर किसी छात्र-छात्रा को दर्शाए गए अंकों पर आपत्ति है तो वह 25 अप्रैल तक अपनी मूल अंक तालिका के साथ प्राचार्य के पास आपत्ति दर्ज करा सकता है।

कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चयनित सभी 51 मेधावियों को आगामी 30 अप्रैल को होने वाले मेधा सम्मान समारोह में पदक और चेक देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

दिसंबर 2020 के टापर : बीए सेमेस्टर-1 अशी सोमवंशी, सेमेस्टर-3 मोहिनी वर्मा, बीकाम सेमेस्टर-1 महिमा गुप्ता, सेमेस्टर-2 रमेश श्रीवास्तव, बीएससी सेमेस्टर- 1 शिवांगी सिंह, सेमेस्टर-3 तनिशा जायसवाल, बीबीए सेमेस्टर-1 वंशिका भसीन, सेमेस्टर 3- शुभ श्री गुप्ता, बीबीए एमएस सेमेस्टर 1- इशिका बख्शी, नव्या रस्तोगी, बीसीए सेमेस्टर 1- निकिता केशवानी, सेमेस्टर 3- तान्या नेभवानी, बीकाम आनर्स सेमेस्टर 1- उन्नति श्रीवास्तव, सेमेस्टर 3- जय कृष्ण महावर, बीवोक बी सेमेस्टर 1- यश ग्रोवर, सुमैया सिंह, बीवोक एसडी सेमेस्टर 1- प्रियांशी यादव, सेमेस्टर 3- शिवानी यादव, एमकाम सेमेस्टर 1- मेखला सिंह, एमए एएनटी सेमेस्टर 1- निकिता वर्मा, एमए इंग्लिश सेमेस्टर 1- जान्ह्वी पांडेय, एमए साइकोलाजी सेमेस्टर 1- शुभी सिंह, एमए जीओ सेमेस्‍टर 1- अर्पित गुप्ता, एमवाक एसडी सेमेस्टर 1- स्वर्णिकेत गुप्ता, एमवोक बैंकिंग स्टाक एंड इंश्योरेंस (बीएसआइ) सेमेस्टर 1- रिया मखेजा।
जून 2021 के टापर : बीए सेमेस्टर 2- आयुषी गुप्ता, सेमेस्टर 4- वैष्णवी सक्सेना, बीकाम सेमेस्टर 2- दिव्यांशू अग्रवाल, सेमेस्टर 4- अमृतराज तिवारी, बीएससी सेमेस्टर 2- शिवांगी सिंह, सेमेस्टर 4- शैलजा बहल, बीबीए सेमेस्टर 2- स्नेहा गुप्ता, सेमेस्टर 4- सुयश गोयल, बीबीए एमएस सेमेस्टर 2- इशिका बख्शी, सेमेस्टर 4- नव्या रस्तोगी, बीसीए सेमेस्टर 2- निकिता केसवानी, शैलू सिंह, सेमेस्टर 4- तान्या नेभवानी, बीकाम आनर्स सेमेस्टर 2- प्रसून सिंह, सेमेस्टर 4- रिया महावर, बीवोक बी सेमेस्टर 2- यश ग्रोवर, सेमेस्टर 4- सौम्या सिंह, बीवोक एसडी सेमेस्टर 2- मरियम अहद, सेमेस्टर 4- शिवानी यादव, एमकाम सेमेस्टर 2- मेखला सिंह, एमए एंथ्रोपोलाजी सेमेस्टर 2- निकिता वर्मा, एमए इंग्लिश सेमेस्टर 2- जाह्न्वी पांडेय, एमए जीओ सेमेस्टर 2- अर्पित गुप्ता, एमए साइकोलाजी सेमेस्टर 2- प्रज्ञा श्रीवास्तव, एमवोक एसडी-स्वर्णिकेत गुप्ता, एमवोक बैंकिंग स्टाक एंड इंश्योरेंस(बीएसआइ) सेमेस्टर 2- नेहा रस्तोगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks