एटा की अलीगंज तहसील का तो कुटुंब रजिस्टर भी गायव

एटा की अलीगंज तहसील का तो कुटुंब रजिस्टर भी गायव रहा हैअब आ गया हो तो पता नहीं है—
बात जमीन कब्जे की जाए तो एटा की सबसे बड़ी तहसील अलीगंज सबसे ज्यादा भ्रष्ट निकलेगी तीन दसक से इस क्षेत्र मे अपनी जमीनो का कोई मालिक ही नहीं मिलेगा सरकारी, जमीन से लेकर पर्सनल जमीनों पर कब्जे हुये है गांव हो या शहर दंबगों और भ्रष्ट अधिकारियों की इस तरह मनमानी चली है जैसे कि ये अपनी घरकी सरकार और प्रोपर्टी है परिवारों की जमीन पर भाई की संतानों को मरा दिखाकर चुपचाप प्रधान और तहसीलदार लेखपालों से मिलकर सारी जमीने अपने नाम कराली गई है घरों की जमीनों पर दबंगों ने प्रायमरी पाठशालाओं का निर्माण भी करा रखा है ताकि इतनी जल्दी किसी की नजर इन काली करतूतों पर नहीं पडे़ यह कहकर कि यह जमीन तो सरकारी है तो सरकार से हमारा अनुरोध हैकि चलो इन जमीनो पर बुल्डोजर चलाकर अपनी जमीन कब्जा मुक्त कराई जाए जो इन्हीं दबंगों की भाषा मे इन्हें पराजित किया जाए और दिखाया जाए कि बक्त की आँखों से बचकर कोई भी नहीं जा सकता है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks