राज्य महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सी0एच0सी0 शीतलपुर पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का किया निरीक्षण

एटा। राज्य महिला आयोग उ0प्र0 की सदस्य श्रीमती रामसखी कठेरिया ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सी0एच0सी0 शीतलपुर पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का किया निरीक्षण तथा जनसामान्य को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान उन्होनें नवजात शिशुओं के अन्नप्राशन संस्कार तथा महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।
उन्होनें स्वास्थ्य मेले में चिकित्सा, आयुष चिकित्सा, बाल विकास, दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग, बेसिक शिक्षा, सूचना, जिला पंचायतीराज सहित अन्य विभागों द्वारा अपनी विभागयी योजनाओं की जानकारी दे रहे कार्मिकों से भी महत्वपूर्ण जानकारी ली। उन्होनें कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार मिशन शक्ति-4 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वास्थ्य, सबल, साक्षर बनाने पर जोर दे रही है। समाज के हर वर्ग की महिलाओं को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से जोडकर लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होनें बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं को स्नातक स्तर तक निःशुल्क शिक्षा, महिलाओं को सरकारी नौकरी, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में गरीब महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में बेटियां लाभान्वित, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कन्याओं का विवाह सम्पन्न, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत माताएं लाभान्वित, अल्पसंख्यक मुस्लिम महिलाओं को बिना मरहम हज पर जाने की सुविधा, घरौनी परिवार की महिला सदस्य के नाम होगी, प्रदेश में सभी थानों पर महिला हेल्प हेस्क की स्थापना, महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु नए फास्ट ट्रैक कोर्ट, मजिस्ट्रेट स्तरीय न्यायालय एवं अपर सत्र न्यायालय की स्थापना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत बेटियों को जागरूक किया गया। बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी की नियुक्ति, महिलाएं पी0एम0 स्वनिधि योजना से लाभान्वित, नगरीय क्षेत्र में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट निर्मित, निराश्रित महिला पेंशन हेतु आयु सीमा की बाध्यता समाप्त। निराश्रित महिलाओं को 1000 रूपये प्रतिमाह पंेशन, सेल्फ हेल्प गु्रप बनाकर महिलाओं को जोडा गया। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक किया गया। महिला हेल्पलाइन 1090 सेवा में 98.80 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण, हर जिले में एंटी रोमियों स्क्वॉयड गठित। वन स्टॉप सेन्टर में हिंसा से पीडित महिलाओं के लिए सभी जनपदों में स्थापित सेन्टर्स में अब तक महिलाएं लाभान्वित, पंजीकृत निर्माण श्रमिक (महिला एवं पुरूष) की अधिकतम दो पुत्रियों के विवाह हेतु प्रति पुत्री 75 हजार रूपये का अनुदान से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 उमेश कुमार त्रिपाठी, एम0ओ0आई0सी0 शीतलपुर आदि उपस्थित रहे।