2024 लोकसभा चुनाव के ठीक पूर्व गर्भगृह में विराजमान होंगे श्री रामलला

2024 लोकसभा चुनाव के ठीक पूर्व गर्भगृह में विराजमान होंगे श्री रामलला

अयोध्या आगामी 2024 लोक सभा चुनाव से ठीक पहले मंदिर निर्माण के कार्य पूरा करने के साथ भगवान श्री रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान होंगे और अयोध्या में एक भव्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा दरसल मंदिर निर्माण समिति के दो दिवशीय बैठक में निर्माण सम्बंधित कार्यों को लेकर मंथन किया गया इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव ने जानकारी दी है कि दिसंबर 2023 में नही बल्कि मकर संक्रांति 2024 में रामलला को विराजमान कराया जाएगा राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सहित अन्य निर्माण संबंधित अधिकारियों ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया वहीं परिसर स्थित विश्वामित्र आश्रम में बने और एलएंडटी कार्यालय में राम मंदिर के लिए चल रहे फर्श निर्माण व मंदिर को सरयू की धारा से सुरक्षित रखने के लिए बनाये जा रहे रिटेनिंगवाल के कार्य को बरसात से पहले पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। जिससे मंदिर निर्माण का कार्य भी समय से किया जा सके इसके साथ ही मंदिर निर्माण के दौरान मजदूरों की संख्या को बढ़ा दिया जाएगा निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र, आर्किटेक्ट आशीष सोनपुरा, कार्यदाई संस्था एलएंडटी व टाटा के अधिकारी भी मौजूद रहे जिसमें राम मंदिर निर्माण के साथ निर्माण कार्य के एक वर्ष पूरा होने पर हुए आय व्यय का व्यौरा भी पेश किया गया जानकारी के मुताबिक सभी इस व्यौरे सन्तुष्ट रहे वहीं मंदिर निर्माण होने के बाद गर्भगृह में भगवान श्री रामलला के विराजमान होने के दौरान भक्तों के लिए एक बड़ी प्रतिमा भी लगाई जाएगी जिस पर भी ट्रस्ट ने स्वीकृति दे दी है लेकिन यह मूर्ति किस प्रकार की होगी इस पर निर्णय नही हो सका है इस बैठक के दौरान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोशाध्यक्ष गोविंददेव गिरी, स्वामी परमानंद महाराज, महासचिव चंपत राय, सदस्य डॉ अनिल मिश्रा, कामेश्वर चौपाल, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेन्द्र दास जिलाधिकारी नीतीश कुमार के साथ संघ के भैया जी जोशी भी मौजूद रहे राम मंदिर में भगवान श्री रामलला का दर्शन पाने के लिए भक्तों को अभी कुछ और समय इंतजार करना होगा राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के मुताबिक मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है दिसंबर 2023 तक मंदिर निर्माण के भूतल का निर्माण पूरा किए जाने की उम्मीद है लेकिन मकर संक्रांति 2024 के पहले भगवान श्री रामलला को विराजमान नही कराया जा सकेगा उनके मुताबिक दिसंबर 2023 में सूर्य दक्षिणायन रहेंगे तो वही खरमास होने के कारण समय अनुकूल नहीं देखा जा रहा है जिसके कारण अब राम मंदिर का उद्घाटन मकर संक्रांति पर किया जा सकता है लेकिन यदि राजनीतिक माने देखा जाए तो आने वाले 2024 के चुनाव के ठीक कुछ समय पहले ही राम मंदिर का भव्य उद्घाटन कराए जाने की तैयारी है और इस दौरान अयोध्या में एक बहुत बड़ा उत्सव का आयोजन होगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks