
6.83 लाख पश का 45 दिन में खुरपका-मुंहपका का टीकाकरण
एटा – राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान का द्वितीय चरण शुरू हो गया है। अभियान में 6.83 लाख पशुओं के टीकाकरण को टीमें पशुपालकों के द्वार पर पहुंचेगी। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने अभियान से जुड़े पशु चिकित्सकों, स्टाफ को अभियान में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं।
डीएम अंकित कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम अभियान में एफएमडी टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। यह अभियान जिले में 45 दिनों तक चलेगा। टीकाकरण कार्य में लगी टीमें, चिकित्सक दायित्वों का निर्वहन करते हुए पशुओं का टीकाकरण करेंगे। अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीवीओ एसपी सिंह ने बताया कि टीकाकरण अभियान में पशु पालन विभाग ने 16 टीमें नियुक्त की है। जिसमें प्रत्येक टीम में एक उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, दो पशुधन प्रसार अधिकारी, दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं चयनित वैक्सीनेटर शामिल हैं। अभियान में पशुपालक के द्वार पर जाकर पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा। वर्तमान में जनपद में 90,184 गौवंशीय पशु, 5,93,550 महिषवंशीय पशु सहित कुल 683734 पशु है। जिनके लिये मुख्यालय पर 615350 डोज वैक्सीन उपलब्ध है। उन्होंने पशुपालकों से अनुरोध है कि चार माह तक के बच्चे, 8 माह के गर्भित पशुओं को छोड़कर सभी गौवंशीय, महिषवंशीय पशुओं का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।