
#Etah
शिक्षक ने प्रधानाध्यापक को पीटा, रिवाल्वर से फायरिंग
◾️सकीट के जलालपुर सांथल प्राथमिक विद्यालय मैं हस्ताक्षर न कराने पर भड़का शिक्षक
◾️बीएसए ने किया निलंबित, होगी बर्खास्तगी
◾️सकीट विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जलालपुर सांथल की घटना
◾️लगातार अनुपस्थित चल रहे शिक्षक दिगेंद्र प्रताप ने प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार से मारपीट कर गाली गलौज की, वही स्कूल में ही लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी।
किसी तरह प्रधानाध्यापक ने अपनी जान बचाई।
◾️मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने तत्काल मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी नीरजा चतुर्वेदी से कराते हुए जांच में सही पाने पर आरोपी सहायक अध्यापक को निलंबित करने के साथ बर्खास्तगी की कार्यवाही शुरू की है।
◾️लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भी जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है।
◾️प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने भी थाना सकीट में दिगेंद्र प्रताप के विरुद्ध एफआईआर के लिए तहरीर दी है।
◾️सहायक अध्यापक के द्वारा घटित घटना शिक्षक नियमावली के विरुद्ध ही नहीं बल्कि बड़ा अपराध है। सहायक अध्यापक दिगेंद्र के निलंबन के साथ बर्खास्तगी की कार्रवाई भी शुरू की जा रही है- संजय सिंह बीएसए एटा
 
							
 
			 
			 
			 
			