
आनर किलिंग में युवती का पिता गिरफ्तार ! 15, अप्रैल को ग्राम प्रधान ग्राम कानर खेड़ा सुमित पुण्ढीर ने थाना कोतवाली कासगंज को सूचित किया कि काली नदी में 20_22 वर्षीय युवती का शव पडा है, सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया, तथा पोस्टर, पम्फलैट्स और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की शिनाख्त की अपील की गई, इस तरह पता चला कि शव ग्राम सुजावलपुर की सोबी पुत्री रामवतार का है जिसकी दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी गई! पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्ट मार्टम कराया तथा चोकी इचार्ज मोहन पुरा विवेक गुप्ता द्वारा थाना कोतवाली कासगंज में अभियोग संख्या 220/22 भा.द. वि.302/207 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया!
हत्या की घटना पर पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र अनावरण हेतु सीओ सिटी दीप कुमार पंत के नेतृत्व में सीओ जी, सर्विलांस टीम व स्थानीय पुलिस की टीमों का गठन किया, तथा पुलिस ने सुराग रही, पतारसी सहित अन्य साक्ष्यों के माध्यम से मुखबिर की खास सूचना पर रामवतार को गिरफ्तार कर लिया तथा कड़ी पूछताछ पर उसनें कबूल कर लिया कि सोबी का प्रेम प्रसंग गाँव के ही रोहतास बाल्मीकि से चल रहे थे जिसको क ई बार मना किया गया लेकिन वह नहीं मानी आखिर का
आखिरकार उसने लोकलाज और बदनामी के डर से अपने लडकों अंकुर और गौरव के साथ मिलकर पीछे हाथ बाधकर दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी तथा 35 किलोमीटर दूर, साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से पत्थर बांध कर शव को काली नदी में फैक दिया! पुलिस टीम में सी ओ सदर दीप कुमार पंत, थाना प्रभारी रमेश भारद्वाज, उ. नि. विवेक गुप्ता, आरक्षी गोपाल सिंह, आरक्षी सोमवीर, आरक्षी भू देव शामिल थे!