कौन हैं रुबीना खान,जिन्होंने कहा कि हमने चूड़ियां नहीं पहनी,मंदिरों के बाहर बैठकर पढ़ेंगे कुरान

कौन हैं रुबीना खान,जिन्होंने कहा कि हमने चूड़ियां नहीं पहनी,मंदिरों के बाहर बैठकर पढ़ेंगे कुरान

अलीगढ़।महाराष्ट्र में शुरू हुआ लाउडस्पीकर पर अजान के बदले हनुमान चालीसा के पाठ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं बल्कि बढ़ता ही जा रहा है। लाउडस्पीकर विवाद की आंच अब उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फैल गई है।
ताजा मामला अलीगढ़ जिले से है।रुबीना खान के खिलाफ अब इस मामले में भड़काऊ बयानबाजी करने के मामले में थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है।आइए जानें हैं कौन है रुबीना खान,जिनके खिलाफ पुलिस ने भड़काऊ बयानबाजी का मामला दर्ज किया है।

कौन हैं रुबीना खान

अलीगढ़ जिले के दोदपुर इलाके की रुबीना खान रहने वाली है।रुबीना पिछले दो सालों समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ी हुई हैं और समाजवादी पार्टी की महिला सभा की महानगर अध्यक्ष भी है। रुबीना इससे पहले भी कई राजनीतिक पार्टियों में रही है।रुबीना अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।रुबीना हिजाब पर हाथ डालने वालों के हाथ काट दिए जाने का विवादित बयान देकर सुर्खियों में छाई थी।रुबीना ने कहा था कि भारत विविधताओं का देश है।यहां माथे का तिलक हो या शरीर पर हिजाब या फिर पगड़ी सभी का बराबर सम्मान है।हमारी बहन-बेटियों के आत्म सम्मान पर हाथ डालेंगे तो उन्हें झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनने में देर नहीं लगेगी।वह उसका हाथ को काट डालेंगी।

अब लाउडस्पीकर विवाद पर दिया बयान

समाजवादी पार्टी की महिला सभा की महानगर अध्यक्ष रुबीना खान ने अब लाउडस्पीकर मामले पर विवादित बयान दिया है।रुबीना ने कहा कि मुसलमान समुदाय को छेड़ने की कोशिश न करें।अगर ऐसा हुआ तो हम महिलाएं मोर्चे को संभालेंगे और हम महिलाएं बाहर निकलेंगी। मंदिरों के पास बैठकर लाउडस्पीकर पर कुरान का पाठ करेंगे।हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।रुबीना ने बजरंग दल पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल हमारे देश में एक नई जंग छिड़ गई है कि मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर उतार दिए जाएं।यह हमारी आस्था का मामला है।रमजान के पाक महीने के अंदर आप हमारे धर्म के कामों में अड़ंगा लगा रहे हैं।

रुबीना ने कहा कि हमेशा से मंदिर और मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगे हुए हैं। लोग अपने धर्म का पालन करते रहे हैं। मैं उनको बताना चाहती हूं कि यह बहुत गलत है।अगर तुम अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और हमारे धर्म के मामलों में आड़ लगाई तो हम महिलाओं ने चूड़ियां नहीं पहन रखी है। सैकड़ों की तादाद में हम महिलाएं मोर्चा संभालेंगे और शांतिपूर्वक वहां पर जाएंगे। हम शांतिपूर्वक वहां बैठेंगे और कुरान का पाठ करेंगे।

रुबीना ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या यह सरकार है,जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेता हुआ करते थे।उनका कहना था कि सरकारें आएंगी और जाएंगी।पार्टियां बनेंगी और बिगड़ेंगी,लेकिन ये देश रहना चाहिए।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks