
Etah,आज दिनांक 19 अप्रैल 2022 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज एटा के प्रिंसिपल नवनीत जी को बताया कि जनपद एटा सहित नजदीकी जनपदों से आम गरीब मजदूर, किसान, महिलाएं, बच्चे प्रतिदिन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचते हैं लेकिन दुर्भाग्यवश अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है जिम्मेदार अधिकारी उक्त अव्यवस्थाओं को नजरअंदाज कर रहे हैं अस्पताल में न तो पर्याप्त ब्लड की जांच, अल्ट्रासाउंड, एक्सरा आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है साथ ही एटा मेडीकल कॉलेज में तैनात बड़ी संख्या में चिकित्सक समय से नहीं बैठते हैं और बहुत बड़ी संख्या में चिकित्सक अपनी सांठगांठ की बजह से ड्यूटी पर आते ही नहीं है तथा अधिकांश चैम्बरों में चिकित्सको के न बैठने की बजह से कुर्सियां खाली पड़ी रहती हैं एवं मेडीकल कॉलेज में आने वाले मरीजों के लिए दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता भी नहीं है यहां तक के होम्योपैथिक विंग में बहुत लंबे समय पहले आग लग गई थी लेकिन आज तक पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध नहीं है एटा मेडिकल कॉलेज व्यवस्थाओं के नाम पर एक सफेद हाथी बना हुआ है जिसे लोग देखकर केवल को खुश हो सकते हैं व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के लिए एटा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल नवनीत जी से स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कह दिया गया है कि अतिशीघ्र व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया गया और आम जनमानस को चिकित्सीय सुविधाओं का संतोषजनक लाभ नहीं दिलाया गया तो अखिल भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी जिस पर प्रिंसिपल जी ने संगठन द्वारा उठाए गए मुद्दों पर कल से ही अव्यवस्थाओं पर सुधार का आश्वासन दिया और लापरवाह चिकित्सकों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही का भी आश्वासन दिया गया है।