
/एटा: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है. इन पर जमीन पर कब्जा करने समेत कई आरोप लगाए गए हैं. कोतवाली नगर में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव गैंग के सरगना हैं.
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
इस संबंध में एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि रामेश्वर सिंह यादव और जुगेन्द्र सिंह यादव के खिलाफ कोतवाली नगर एटा में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के संबंध में गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर की गई है. इनके खिलाफ भू माफिया घोषित करने की कार्यवाही भी प्रचलित है.